डीएनबी भारत डेस्क
विभागीय आदेश के आलोक में 20 दिसंबर शनिवार को वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के नौला, डीह, भवानंदपुर, वीरपुर पूर्वी, वीरपुर पश्चिम, गेंन्हरपुर, जगदर और पर्रा पंचायत में अवस्थित आंगनबाड़ी केंद्रों पर संबंधित वार्ड सदस्य की अध्यक्षता में आंगनबाड़ी सेविकाओं ने समारोह पूर्वक समाजीक अंकेक्षण को की।

इस संबंध में विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र केवल जांच के लिए ही नहीं है। बल्कि समुदाय की सहभागिता भी अति आवश्यक है। सेविकाओं ने बताया कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में।

और किन किन योजनाओं में लाभार्थी कौन, कौन से लोग हो सकते हैं। साथ ही बच्चों को ईस्कुल पूर्व शिक्षा, गर्भवती, धात्री, किशोरी, कुपोषित,अति कुपोषित से संबंधित जानकारी और बचाव के साथ लाभ कहां से और कैसे मिलेंगे की भी जानकारी दी जाती है।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट