डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के भगवानपुर, प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दामोदरपुर गांव में भाकपा के द्वारा रामदेव महतों के दरवाजे पर रामप्रकाश पासवान के अध्यक्षता में मजदूर दिवस मनाया गया. इस दौरान सर्वप्रथम शाखा मंत्री राम उचित तांती ने शिकागो के अमर शहीदों का प्रस्ताव रखा, जिसपर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया.

इस अवसर पर मुख्य वक्ता अवकाश प्राप्त कर्मचारी यूनियन के नेता साथी चितरंजन चौधरी ने मजदूर संगठनों की गौरवशाली इतिहास पर चर्चा करते हुए आज के चुनौती पूर्ण हालत की सामना करने के लिए संगठित होने का आह्वान किया. वहीं किसान नेता अशोक राय ने मोदी सरकार के मजदूर विरोधी कानून बनाने के विरोध में 20 मई को श्रमिक संगठनों के द्वारा आहूत राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल को सफल बनाने के लिए आम लोगों से अपील किया.
सभा को विरेंद्र कुमार दास, अर्जून दास, फुलेना यादव ने भी संबोधित किया. ऊक्त मौके पर मो0 इकवाल, मो0 शकील अहमद, राम कृपाल तांती, सहदेव पासवान, फागो साह, महेंद्र महतों, अजय महतो, सिकन्दर तांती, मोगल साह, मंजु देवी, मीना देवी, रीमा देवी, बबलू साह, अर्जून पासवान, रामदेव महतों, रविन्द्र दास सहित दर्जनों भाकपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट