महतो बाबा पूजन उत्सव के मौके पर स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन,कई चिकित्सकों ने भी लिया हिस्सा
डीएनबी भारत डेस्क
वेन प्रखंड के अरावां पंचायत में महतो बाबा पूजनोत्सव का आयोजन श्रद्धा और भक्ति के माहौल में किया गया। इस धार्मिक आयोजन में हजारों श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भाग लेकर बाबा महतो की पूजा-अर्चना की। पूरे क्षेत्र में उत्सव का माहौल रहा, और श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से पूजा-पाठ में हिस्सा लिया।पूजनोत्सव के अवसर पर सामाजिक कल्याण को बढ़ावा देते हुए जिला परिषद सदस्य पूनम सिन्हा के नेतृत्व में पंचायत सरकार भवन, अरावां में मुफ्त चिकित्सा शिविर भी लगाया गया।
इस शिविर में सैकड़ों मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर मुफ्त में दवाइयों और चश्मों का वितरण किया गया। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना की और इसे स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण कदम बताया।चिकित्सा शिविर में विभिन्न बीमारियों की जांच की गई और मरीजों को आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराई गईं। शिविर में आए मरीजों ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से उन्हें अपने गांव में ही स्वास्थ्य सेवाएं मिलने का फायदा होता है।पूजा कार्यक्रम के दौरान पूरे इलाके में भक्तिमय माहौल देखने को मिला।
आयोजकों ने बताया कि महतो बाबा पूजनोत्सव हर साल इसी प्रकार श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाता है। इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।इस आयोजन ने न केवल धार्मिक, बल्कि सामाजिक और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी लोगों को जागरूक करने का काम किया।
इस मौके पर डॉ बी बी भारती, डॉ राजीव रंजन सिन्हा, डॉ राहुल कुमार, डॉ राकेश कुमार,डॉक्टर मृत्युंजय कुमार डॉक्टर स्नेहांशु कुमार, डॉ सुनील कुमार, डॉ कुमार शांतनु के अलावे समाजसेवी डॉ मुक्ता,छोटे मुखिया सदानंद सिंह अनुग्रह प्रसाद पैक्स सदस्य सतीश प्रसाद,अजीत कुमार सिन्हा, धनंजय कुमार नवीन सिंह समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
डीएनबी भारत डेस्क