डीएनबी भारत डेस्क
कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र के सैदरा खुर्द गांव में विवाहिता की गला घोटकर हत्या कर दी गई और उसके शव को ससुराल वाले ठिकाने लगा रहे थे, तभी गांव वाले ने पुलिस को फोन कर दिया। जैसे ही मायके पक्ष और पुलिस के पहुंचते ही ससुराल वाले शव को छोड़कर फरार हो गए। जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मृत महिला के शरीर का जांच किया तो उसके गले पर रस्सी से गला घोटने के निशान पाए गए। इसके बाद पुलिस शव का कागजी कार्य करते हुए पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल भभुआ भिजवा दिया । मृत महिला की पहचान भभुआ थाना क्षेत्र के सैदरा खुर्द गांव के कृष्ण कुमार की पत्नी जिरा कुमारी के रूप में हुई है। मृतिका का ढाई वर्ष की छोटी बच्ची है। वही मैके पक्ष ने ससुराल पक्ष के ऊपर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है । तीन वर्ष पहले ही शादी हुई थी आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। भभुआ थाने में मायके पक्ष द्वारा पति सहित अन्य दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
मृत महिला के भाई जयमल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया गांव वालों द्वारा सूचना मिला कि तुम्हारी बहन का तबीयत खराब है। जब हम लोग ससुराल पहुंचे तो शव को अंतिम संस्कार करने के लिए लोग लेकर जा रहे थे और हम लोग को देखते ही ससुराल वाले फरार हो गए। फिर हम लोगों ने पुलिस को सूचना दिया। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो महिला की बच्ची से जब पूछी तो उसने बताया कि पापा रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दिए हैं । इन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो। सभी ससुराल के लोग इस घटना में शामिल हैं ।
भभुआ डीएसपी शिव शंकर कुमार ने बताया कि भभुआ थाना क्षेत्र के सैदरा खुर्द गांव में एक विवाहिता की हत्या कर दिया गया है । निशान देखने के अनुसार पता चलता है की रस्सी से गला घोट कर हत्या किया गया है । शव को पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया गया है। मृत महिला के बच्चे के बताए अनुसार और गर्दन में पड़े निशान देखने के अनुसार लगता है की रस्सी से गला घोट के हत्या किया गया है। मैके पक्ष द्वारा ससुराल पक्ष के ऊपर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया गया है। पति को गिरफ्तार कर लिया गया है अन्य दो लोगों का भी नाम एफआईआर में शामिल है। पुलिस आगे कानूनी कार्रवाई कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी ।
कैमूर संवाददाता देवब्रत तिवारी की रिपोर्ट