समस्तीपुर:आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं ने अपने विभिन्न मांगों को लेकर जमकर धरना प्रदर्शन किय

DNB Bharat Desk

 

आँगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं का अनिश्चितकालीन हड़ताल सितंबर माह के अंतिम सप्ताह से जारी है

डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर में एक बार फिर आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं ने अपने विभिन्न मांगों को लेकर जमकर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान सेविका व सहायिकाओं ने आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले शहर में आक्रोश मार्च भी निकाला. जिससे जिला मुख्यालय के सभी सड़कों पर जाम की स्थिति बन गयी. राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. सड़क जाम होने के कारण जिला मुख्यालय की यातायात व्यवस्था अस्त व्यस्त हो गयी थी. जिससे राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर:आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं ने अपने विभिन्न मांगों को लेकर जमकर धरना प्रदर्शन किय 2बाद में पुलिस की हस्तक्षेप के बाद जाम समाप्त कराया गया. आंदोलन का नेतृत्व बिहार आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति रंजना गुट की जिलाध्यक्ष किरण कुमारी कर रही थीं. मौके पर कंचन कुमारी, उषा कुमारी, सुशीला कुमारी, सुनीता राय, अनिता कुमारी, बवीता कुमारी, अमृता कुमारी, शीला कुमारी, सुजाता राय आदि मौजूद थीं. जिले में आँगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं का अनिश्चितकालीन हड़ताल सितंबर माह के अंतिम सप्ताह से जारी है. बिहार सरकार के अनदेखी के कारण ही यह लम्बी खींची जा रही है. जिलाध्यक्ष किरण कुमारी ने कहा कि आंगनबाड़ी सेविका सहायिका से सरकार सभी प्रकार का काम कराती है.

समस्तीपुर:आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं ने अपने विभिन्न मांगों को लेकर जमकर धरना प्रदर्शन किय 3टीकाकरण, प्लस पोलियो, बिटामिन-ए, फाइलेरिया, परिवार नियोजन अन्य सभी प्रकार के अभियान में उनकी ड्यूटी ली जाती है, लेकिन उन्हें मात्र पांच हजार का पगाड़ दिया जाता है. जिससे आंगनबाड़ी सेविका की माली हालत दिन ब दिन खराब होती जा रही है. पैसे के अभाव में समुचित इलाज नहीं करवाने से कुछ सेविकाओं की मौत तक हो चुकी है. लेकिन अब तक सरकार की ओर किसी प्रतिनिधि ने उन लोगों से बात तक नहीं की है. जिलाध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा कि आज समस्तीपुर में सड़क जाम किया गया है. अब 6 नवंबर को पटना में विधानसभा का घेराव किया जायेगा

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

Share This Article