खोदावंदपुर में 156 विशिष्ट शिक्षकों के बीच औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण

DNB BHARAT DESK

सोमवार को बीआरसी में प्रखंड के 156 विशिष्ट शिक्षकों के बीच औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया ।विद्यालय पदस्थापना पत्र एवं योगदान का पत्र प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दानी राय ने शिक्षकों को समर्पित किया। इस मौके पर बीआरपी मुनीम आलम, रवीश कुमार, अजीत कुमार ,प्रवीण कुमार, सुरेंद्र  राय, प्रखंड परियोजना प्रबंधक लिंकन कुमार, प्रधानाध्यापक हरेराम महतो बंधु कुमार सहित अनेक शिक्षक मौजूद थे।

- Sponsored Ads-

इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दानी राय ने बताया कि प्रखंड में कुल 166 विशिष्ट शिक्षकों का चयन किया गयाहै। जिसमें वर्ग 1 से5 में 118 ।6 से 8 में 22 तथा 9 से 11 में 26 शिक्षकों का चयन किया गया है। इनमें 156 शिक्षकों को नियुक्ति एवं विद्यालय पदस्थापन पत्र प्रदान किया गया है। शेष 10 शिक्षक जो अवकाश अथवा प्रशिक्षण में होने के कारण नहीं पहुंच पाए हैं उनको भी उपस्थित होने पर नियुक्ति पत्र प्रदान कर दिया जाएगा।

खोदावंदपुर में 156 विशिष्ट शिक्षकों के बीच औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण 2सभी शिक्षकों को एक से 7 जनवरी025 के बीच जिस विद्यालय में कार्यरत हैं वहीं योगदान करने का निर्देश दिया गया है ।विद्यालय योगदान तिथि से उन्हें विशिष्ट शिक्षक की सारी सुविधाएं प्रदान की जाएगी। ऐसा ही विभाग का निर्देश है।

Share This Article