बाड़ा में जन सुराज कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित किया गया
डीएनबी भारत डेस्क
खोदावंदपुर में सोमवार को पंचायत भवन परिसर बाड़ा में जन सुराज के कार्यकर्ताओं का प्रखंड स्तरीय बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता टिंकू राय ने किया। कार्यकर्ताओ संबोधित करते हुए श्री राय ने कहा कि किसी भी दल या संगठन के लिए कार्यकर्ता ही उसकी ताकत होती है। इसलिए आवश्यकता इस बात की है। दल अथवा संगठन के नेता कार्यकर्ताओं का सम्मान करना सीखें।
इस मौके पर प्रखंड में जन सुराज के सदस्यता अभियान को गति देने के किए उन्होंने घर घर जाकर लोगो को जन सुराज से जोड़ने का निर्देश दिया। जिला परिषद सदस्य पंकज शर्मा ने अपने संबोधन में पंचायत एवं बुथ कमिटी और जन सुराज के पी के पंचायत क्लब को विस्तार करने पर बल दिया।
मौके पर दौलतपुर मुखिया उमा चौधरी, पूर्व जिला परिषद सदस्य अरविंद कुमार, रवि रौशन, सुजीत सहनी, मो फूल हसन, राम कुमार शर्मा, मनोज दास, शम्भु ठाकुर, हेमन्त कुमार, युशुभ खान, वकील चौधरी, संजीत चौरसिया, प्रमोद कुमार यादव, मनीष कुमार, कुंदन कुमार, सचिन कुमार, अरुण सहनी, नीलम देवी, पिंटू शर्मा, शशि भूषण कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित रहे है।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट