नालंदा: अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस समापन समारोह सह दिव्यांग उत्कृष्टता पुरस्कार समारोह 2024 का किया गया आयोजन

DNB BHARAT DESK

- Sponsored Ads-

नालंदा में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर समापन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें दिव्यांगजनों की उत्कृष्टता को लेकर दिव्यांग उत्कृष्टता पुरस्कार 2024 का वितरण किया गया। इस समारोह में राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता गोल्डी कुमारी एवं अन्य खिलाड़ियों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

नालंदा: अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस समापन समारोह सह दिव्यांग उत्कृष्टता पुरस्कार समारोह 2024 का किया गया आयोजन 2गोल्डी कुमारी को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के द्वारा भी सम्मानित किया गया है। समारोह में दिव्यांगजनों के जीवन में सुधार के लिए किए गए कार्यों और उनकी उपलब्धियों को सराहा गया। इस मौके पीडब्ल्यूडी के अध्यक्ष ने कहा हमलोग दिव्यांग की हक की लड़ाई लड़ रहे है। वही पीडब्ल्यूडी के फॉर्मर स्टेट कमिश्नर डॉ शिवाजी कुमार ने कहा हमलोगों की 1 दिसंबर से बिहार के सभी जिलों में दिव्यांग जागरूकता अभियान के तहत लगातार कार्यक्रम चलाया गया।

नालंदा: अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस समापन समारोह सह दिव्यांग उत्कृष्टता पुरस्कार समारोह 2024 का किया गया आयोजन 3जिसका आज नालंदा में समापन किया गया है। उन्होंने सरकार से मांग किया गया है दिव्यांगों के लिए बनाए गए योजना को धरातल पर उतारकर उनके जीवन से लेकर मृत्यु तक का ख्याल रखा जाए ताकि किसी भी दिव्यांग को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े ।

Share This Article