राजद एमएलए राकेश रोशन और प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने किया उद्घाटन
डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा-तेल्हारा के संस्कृत उच्च विद्यालय, टाडापर में घुड़दौड़ प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन हर वर्ष स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित किया जाता है, जो क्षेत्र की परंपरा और संस्कृति को जीवित रखने का एक अनुकरणीय प्रयास है।
प्रतियोगिता का उद्घाटन राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव और विधायक श्री राकेश रौशन ने किया। इस अवसर पर विधायक राकेश रौशन ने कहा कि घुड़दौड़ प्रतियोगिता एक प्राचीन परंपरा है, जो अब विलुप्त होने के कगार पर है। इसे पुनर्जीवित करने के लिए स्थानीय ग्रामीणों का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है।
उन्होंने आयोजन समिति और सभी सहयोगियों को बधाई देते हुए इस प्रकार की परंपराओं को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। इस आयोजन ने न केवल परंपरागत खेलों के महत्व को उजागर किया, बल्कि क्षेत्रीय एकता और सामुदायिक भागीदारी का भी उदाहरण प्रस्तुत किया।
डीएनबी भारत डेस्क








