घटना मंसूरचक थाना क्षेत्र के कस्टोली मकदमपुर के समीप की है
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में दर्दनाक सड़क हादसे में एक मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई है। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना मंसूरचक थाना क्षेत्र के कस्टोली मकदमपुर के समीप की है। मृतक युवक की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के गणपतौल गांव के रहने वाले श्रवण कुमार के रूप में की गई है।
घटना के संबंध में परिजनों बताया है कि श्रवण कुमार अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर से किसी काम के लिए बाजार जा रहा था। तभी कास्टोली मकदमपुर के मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि श्रावण कुमार की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
फिलहाल घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने मंसूरचक थाना पुलिस को दी। मौके पर मंसूरचक थाने की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
डीएनबी भारत डेस्क