समस्तीपुर: मंदिर में हंगामा करने के आरोप में भीड़ ने मानसिक विक्षिप्त को रस्सी से बांध कर लात घुसे से जमकर किया पिटाई, पुलिस रही नदारद

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर में भीड़ का अमानवीय चेहरा देखने को मिला है, जहां एक युवक को मंदिर परिसर में हंगामा करने के आरोप में उसे रस्सी से बांध कर न सिर्फ उसे मंदिर परिसर से घसीट कर बाहर निकाला गया बल्कि लात घुसे से उसकी जमकर पिटाई की गई। मामला नगर थाना क्षेत्र स्थित थानेश्वर स्थान मंदिर की है। हैरान करने वाली बात यह है कि नगर थाने से महज कुछ फासले पर मंदिर के सामने भीड़ तंत्र के द्वारा युवक को रस्सी में बांध कर पिटाई की जाती रही।

समस्तीपुर: मंदिर में हंगामा करने के आरोप में भीड़ ने मानसिक विक्षिप्त को रस्सी से बांध कर लात घुसे से जमकर किया पिटाई, पुलिस रही नदारद 2लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नही लगी। मंदिर के पुजारी का बताना है कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था। मंदिर में घुसकर हंगामा कर रहा था जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही थी। एक बार उसे मंदिर परिसर से बाहर कर दिया गया था। लेकिन वो दुबारा मंदिर में घुसकर हंगामा कर रहा था। जिसके बाद लोगों के द्वारा रस्सी से बांध उसे घसीट कर बाहर निकाला गया और फिर लात घुसे से उसकी जमकर पिटाई की गई।

समस्तीपुर: मंदिर में हंगामा करने के आरोप में भीड़ ने मानसिक विक्षिप्त को रस्सी से बांध कर लात घुसे से जमकर किया पिटाई, पुलिस रही नदारद 3बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। युवक की पहचान बेगूसराय जिले के मंसूरचक गांव के मनीष कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि युवक के परिजनों के पहुँचने पर उसे परिवार को सुपुर्द कर दिया गया। हालांकि इस मामले में सदर एसडीपीओ-1 संजय कुमार पांडेय का बताना है कि एक वीडियो सामने आया है जिसमें मंदिर परिसर के बाहर युवक की पिटाई की जा रही है इस संबंध में एसडीपीओ-1 ने बताया कि नगर थानाध्यक्ष को निर्देशत किया गया है। जो भी विधि सम्मत कारवाई हो वो की जाये।

समस्तीपुर: मंदिर में हंगामा करने के आरोप में भीड़ ने मानसिक विक्षिप्त को रस्सी से बांध कर लात घुसे से जमकर किया पिटाई, पुलिस रही नदारद 4उनका बताना है कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था। बड़ा सवाल है कि आखिर भीड़ तंत्र को युवक के साथ अमानवीय व्यवहार करने का अधिकार किसने दिया ? थाने से महज कुछ दूरी पर युवक की पिटाई होती रही बाबजूद पुलिस को भनक क्यों नही लगी ? पुलिस ने बिना किसी कारवाई के उसे परिजन को सुपुर्द क्यों कर दिया ?

Share This Article