समस्तीपुर: नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा प्रोजेक्ट तथा हरित महाकुंभ का पोस्टर लॉन्च

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर: समस्तीपुर अपर समाहर्ता श्री अजय कुमार तिवारी  ने शुक्रवार को नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा प्रोजेक्ट तथा हरित महाकुंभ का पोस्टर लॉन्च किया। पोस्टर विमोचन के दौरान राष्ट्रीय पर्यावरण शिक्षा अकादमिक नेटवर्क की प्रोजेक्ट ऑफिसर हनी कुमारी मौजूद रहीं।

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर प्रशासन द्वारा महाकुंभ 2025 को स्वच्छ और पर्यावरण के अनुकूल बनाने की दिशा में समस्तीपुर प्रशासन द्वारा पूरी प्रतिबद्धता के साथ कदम बढ़ाए जा रहे हैं।गंगा के सांस्कृतिक, धार्मिक तथा  पर्यावर्निय महत्व के लिए यह एक अत्यंत महत्वपूर्ण पहल है।

समस्तीपुर: नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा प्रोजेक्ट तथा हरित महाकुंभ का पोस्टर लॉन्च 2समस्तीपुर प्रशासन ने भी  ‘हरित कुंभ’ बनाने का संकल्प लिया है । गंगा तथा सहायक नदियों सहित पूरे कुंभ  को स्वच्छ एवं कचरा मुक्त रखने के लिए देश भर में ‘एक थाली, एक थैला’ अभियान  चलाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत समस्तीपुर प्रशासन ने कुंभ में सामिल होने वाले श्रद्धालु को प्लास्टिक के उपयोग से बचने तथा इसके विकल्प के रूप में प्राकृतिक उत्पाद का उपयोग करने को कहा है। ताकि महाकुंभ 2025 का आयोजन न केवल धार्मिक एवं सांस्कृतिक दृष्टिकोण से ऐतिहासिक हो, बल्कि वैश्विक स्तर पर स्वच्छता की दृष्टि से भी एक प्रेरक बन सके।

Share This Article