लोकतंत्र और संविधान को मिटाने की हो रही साजिश – प्रो. दिवाकर

DNB Bharat Desk

बेगूसराय जिले के तेघड़ा में कम्युनिस्ट आंदोलन का गौरवशाली इतिहास रहा है। कम्युनिस्टों का संघर्ष समतामूलक समाज बनाने के लिये है। उक्त बातें रविवार को ओमर उच्च विद्यालय तेघड़ा में पूर्व सांसद सह कम्युनिस्ट नेता स्व0 सूर्यनारायण सिंह की 105 वीं जयंती  पर आयोजित सेमिनार में मुख्य अतिथि अनुग्रह नारायण शोध संस्थान पटना के प्रो0 डी0एम0 दिवाकर ने कही।

- Sponsored Ads-
लोकतंत्र और संविधान को मिटाने की हो रही साजिश – प्रो. दिवाकर 2

उन्होंने कहा कि कम्युनिस्ट आंदोलन हमेशा गरीबी, बेरोजगारी, समानता और न्याय की बात करता है। प्रो0 दिवाकर ने कहा कि वर्त्तमान केन्द्र और बिहार की सरकार जनता के साथ वादा खिलाफी कर रही है। संविधान और संवैधानिक संस्थाओं पर चौतरफा हमले हो रहे हैं। लोकतंत्र को मिटाने की साजिश हो रही है। सभा को संबोधित करते हुये पूर्व सांसद सह भाकपा के वरिष्ठ नेता शतुघ्न प्रसाद सिंह ने कहा कि वर्त्तमान राजनीतिक परिस्थितियों में  कॉमरेड सूर्यनारायण सिंह के आदर्शों और विचारों की प्रासंगिकता काफी बढ़ गई है।

लोकतंत्र और संविधान को मिटाने की हो रही साजिश – प्रो. दिवाकर 3

आज कम्युनिस्टों के लिये चुनौतीपूर्ण परिस्थिति है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर सत्ता में बैठी फिरकापरस्त ताकतों को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। सभा की अध्यक्षता अंचलमंत्री परमानंद सिंह ने की जबकि सभा का संचालन मणिभूषण सिंह ने किया। सभा को भाकपा नेता जुलुम सिंह,अधिवक्ता गणेशसिंह, अशोक प्रसाद सिंह, कांग्रेस नेता दीपक सिंह आदि ने भी सम्बोधित किया।

Share This Article