बखरी शहीद पिंटू सिंह की चौथी पुण्य तिथि पर शौर्य नमन कार्यक्रम का किया गया आयोजन

DNB Bharat

बेगूसराय जिला बखरी के अमर जवान शहीद पिन्टु सिंह चौथी पुण्यतिथि कार्यक्रम का उदघाटन डीएम रौशन कुशवाहा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

डीएनबी भारत डेस्क 

देश के जम्मू कश्मीर में सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर शहीद पिंटू सिंह की चौथी पुण्यतिथि पर उनके पैतृक आवास राटन पंचायत के ध्यानचक्की गांव में बखरी के शैक्षणिक संस्था अभिनव पहल द्वारा पुण्यतिथि शौर्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन जिलाधिकारी बेगुसराय रौशन कुशवाहा ने दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम में विभिन्न शैक्षणिक संस्था के शिक्षक एवं छात्र छात्राओं के द्वारा देशभक्ति पर आधारित विविध प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ पेंटिग, भाषण, अन्य प्रतियोगिता आयोजित किये गए।

- Sponsored Ads-

बखरी शहीद पिंटू सिंह की चौथी पुण्य तिथि पर शौर्य नमन कार्यक्रम का किया गया आयोजन 2

तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बखरी द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर,आयुष्मान कार्ड,अवने आभा कार्ड बनाया गया, रूपदेव नयन ज्योति सेवा संस्थान द्वारा मोतियाबिंद के मरीजों को चिन्हित कर मुफ्त ऑपरेशन के लिए सूची बनाया गया। ग्राम पंचायत राटन आरटीपीएस सेंटर खोलकर वृद्धापेंशन के लाभार्थी का जीवन प्रमाणीकरण एवं नए लोगों का ऑनलाइन के साथ-साथ कबीर अंत्येष्ठि योजना, जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र हेतु लाभार्थी का पोर्टल पर डॉक्युमेंट अपलोड किया गया।कार्यक्रम में बच्चों ने कार्यक्रम से अंतिम समय तक समा बांध कर रखा एवं उपस्थित लोगों को अपनी प्रप्रस्तु से मंत्रमुग्ध कर दिया।

मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी बखरी अशोक गुप्ता, भूमि उप समाहर्ता बखरी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चन्दन कुमार, प्रखण्ड विकास पदादिकारी बखरी मनोरमा कुमारी, अंचल अधिकारी बखरी, शिवेंद्र कुमार जनप्रतिनिधि एवं राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ता नेता उपस्थित थे।

TAGGED:
Share This Article