समय पर पुलिस एक्शन लेती नहीं होती यह घटना
डीएनबी भारत डेस्क
खोदावंदपुर के सागी पंचायत के नरूलाहपुर स्थित वार्ड 2 में पुरानी विवाद को लेकर बुधवार की शाम दो पक्षों के बीच हुए मारपीट में एक महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। जख्मी की पहचान नुरुल्लाहपुर गांव निवासी सुरेश दास व उनके पुत्र अजय कुमार एवं विजय कुमार तथा पत्नी रेखा देवीके रूप में किया गया है ।सभी जख्मी की प्राथमिक चिकित्सा खोदाबंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया।
तत्पश्चात सभी जख्मी को चिकित्सक ने बेहतर चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया। घटना के बाबत जख्मी सुरेश दास ने खुदाबनपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया है। सुरेश ने पुलिस को बताया कि बुधवार की दोपहर भैंस चराने बहियार गए थे तभी उनके ग्रामीण राम सकल दास, टुनटुन दास ,सिकंदर दास, रमेश दास, प्रमिला देवी ,हीरा देवी उनके संबंधी मिर्जापुर निवासी धर्मेंद्र कुमार एवं उनकी पत्नी किरण कुमारी ने मिलकर मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया ।
पुलिस मामले के जांच में जुट गई है ।बताते चले की 2 दिन पूर्व भी राम सकल दास और सुरेश दास के बीच मारपीट की घटना हुई थी। जिसकी सूचना पुलिस को थी ।पुलिस ने समय रहते एहतियातन करवाई किया होता तो आज इस घटना की पुनरावृत्ति नहीं होती।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट