परिवार नियोजन पखवाड़ा पर आशा कार्यकर्ताओं ने निकाली साईकिल रैली

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

जनसंख्या स्थिरीकरण को लेकर परिवार नियोजन पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित करने से पहले जागरूकता अभियान चलाते हुए समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरौनी के सभी क्षेत्रों के आशा फैसिलिटेटर और आशा कार्यकर्ताओं ने समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरौनी से साईकिल रैली निकली। साईकिल रेली प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा संतोष कुमार झा के निर्देशन और स्वास्थ्य प्रबंधक संजय कुमार के नेतृत्व में निकाला गया।

- Sponsored Ads-

परिवार नियोजन पखवाड़ा पर आशा कार्यकर्ताओं ने निकाली साईकिल रैली 2रैली प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों में साईकिल रैली के माध्यम से आशा फैसिलिटेटर और आशा कार्यकर्ता जनसंख्या स्थिरीकरण को लेकर चलाई जा रही परिवार नियोजन पखवाड़ा के प्रति जागरूकता अभियान चलाएंगी। जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से क्षेत्र से आए महिलाओं को समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरौनी में परिवार नियोजन के उपायों बताया जाएगा और च्वाइस बॉस्केट के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी जाएगी एवं बंध्याकरण ऑपरेशन के लिए उन्हें मोटीवेट किया जाएगा।

परिवार नियोजन पखवाड़ा पर आशा कार्यकर्ताओं ने निकाली साईकिल रैली 3स्वेच्छा से तैयार महिलाओं का पखवाड़ा के निर्धारित तिथि दिनांक 11 जुलाई से 31 जुलाई तक पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत निर्धारित सभी सुविधाएं प्रदान किया जाएगा। जिसमें बंध्याकरण ऑपरेशन भी किया जाएगा। मौके पर बीसीएम रानी कुमारी, बीएमसी युनीसेफ सुधीर कुमार, सीसीएच सीमा कुमारी, आशा फैसिलिटेटर कुसुम कुमारी, बबीता कुमारी, आशा कार्यकर्ता सोनामणी, प्रतिमा, सुनीता, सुशीला, नीतू, फूल कुमारी सहित अन्य उपस्थित रहे।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

Share This Article