महाकुंभ प्रयागराज में भगंदड़ के दौरान श्रद्धालुओं मौत,हृदयविदारक – राकेश कुमार ठाकुर, राजद प्रवक्ता

DNB BHARAT DESK

समस्तीपुर:प्रयागराज महाकुंभ के दौरान संगम तट पर हुई घटना को जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया l उन्होंने कहा कि भगदड़ में श्रद्धालुओं की मृत्यु और कई लोगों के घायल होने की खबर अत्यंत दुःखद और हृदयविदारक है l मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिजनों को इस कठिन समय में संबल दें l इस दुखद घटना के लिए कुप्रबंधन, बदइंतजामी और आम श्रद्धालुओं की जगह VIP मूवमेंट पर प्रशासन का विशेष ध्यान होना जिम्मेदार है।

- Sponsored Ads-

उन्होंने कहा कि मृतकों के शवों को चिन्हित कर परिजनों को सौंपने की व्यवस्था हो और उन्हें उनके निवास स्थान तक पहुंचाया जाए। जो श्रद्धालु मेले में बिछड़ गए हैं, उन्हें जल्द से जल्द उनके परिवारों से मिलाने के लिए प्रशासन प्रयास किया जाना चाहिए l हेलीकॉप्टर की मदद से निगरानी बढ़ाई जाए, ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

महाकुंभ प्रयागराज में भगंदड़ के दौरान श्रद्धालुओं मौत,हृदयविदारक - राकेश कुमार ठाकुर, राजद प्रवक्ता 2राजद प्रवक्ता ने कहा कि उप्र शासन-प्रशासन के स्थान पर महाकुंभ का प्रशासन और प्रबंधन तत्काल सेना को सौंप देना चाहिए। विश्वस्तरीय व्यवस्था’ करने के प्रचार करते हुए दावों की सच्चाई अब जब सबके सामने आ गयी है, तो जो लोग इसका दावा और मिथ्या प्रचार कर रहे थे, उन्हें इस हादसे की नैतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए अपना पद त्याग देना चाहिए ।

महाकुंभ प्रयागराज में भगंदड़ के दौरान श्रद्धालुओं मौत,हृदयविदारक - राकेश कुमार ठाकुर, राजद प्रवक्ता 3
शिवू राउत, सामाजिक कार्यकर्ता सह भाकपा नेता, चमथा 3, बछवाड़ा
महाकुंभ प्रयागराज में भगंदड़ के दौरान श्रद्धालुओं मौत,हृदयविदारक - राकेश कुमार ठाकुर, राजद प्रवक्ता 4
राकेश कुमार उर्फ बच्चा बाबू, मुखिया – 2, बछवाड़ा
महाकुंभ प्रयागराज में भगंदड़ के दौरान श्रद्धालुओं मौत,हृदयविदारक - राकेश कुमार ठाकुर, राजद प्रवक्ता 5
जगदीश राय उर्फ मुन्ना, मुखिया प्रतिनिधि सह नेता, कांग्रेस, दादूपुर, बछवाड़ा
संजय दास, मुखिया, चमथा - 1, बछवाड़ा
संजय दास, मुखिया, चमथा – 1, बछवाड़ा
महाकुंभ प्रयागराज में भगंदड़ के दौरान श्रद्धालुओं मौत,हृदयविदारक - राकेश कुमार ठाकुर, राजद प्रवक्ता 6
धर्मेंद्र कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता, बछवाड़ा, बेगूसराय
महाकुंभ प्रयागराज में भगंदड़ के दौरान श्रद्धालुओं मौत,हृदयविदारक - राकेश कुमार ठाकुर, राजद प्रवक्ता 7
संजय सिंह, प्रधानाचार्य, उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, दादूपुर, बछवाड़ा
शिव प्रकाश गरीब दास, प्रदेश अध्यक्ष, बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस
शिव प्रकाश गरीब दास, प्रदेश अध्यक्ष, बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस
डॉ एल शाह, चिकित्सा पदाधिकारी सह शांति सेवा सदन, बनवारीपुर, भगवानपुर
डॉ एल शाह, चिकित्सा पदाधिकारी सह शांति सेवा सदन, बनवारीपुर, भगवानपुर
मुन्ना सहनी, ग्राम पंचायत राज, रसलपुर, भगवानपुर
मुन्ना सहनी, ग्राम पंचायत राज, रसलपुर, भगवानपुर
Share This Article