डीएनबी भारत डेस्क
भारत के पड़ोसी देश नेपाल के सिरहा जिला के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिरहा में 20 दिसंबर 2024 को अंतरराष्ट्रीय मैथिली साहित्य वैश्विक को लेकर सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के दर्जनों कवि एवं साहित्यकार सम्मिलित हुए। सम्मेलन की अध्यक्षता बिहार राज्य के मधुबनी जिला के प्रख्यात साहित्यकार श्री नारायण यादव ने किया।आगत अतिथियों को नेपाल के जनप्रिय पूर्व प्रधानमंत्री माननीय श्री बाबू राम भट्टाराई के द्वारा मैथिली संस्कृति परंपरा के अनुसार अंग वस्त्र, मिथिला पाग एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
जिसमें भारत देश के बिहार प्रांत के बेगूसराय जिले के बछवाड़ा रानी एक पंचायत के नारेपुर निवासी जनपद के प्रख्यात साहित्यकार डॉ शैलेन्द्र शर्मा त्यागी को भी सम्मानित किया गया। सम्मेलन में अंतर्राष्ट्रीय मैथिली साहित्य के वैश्विक विकास से संबंधित प्रस्तावों पर चिंतन मंथन किया गया और मैथिली साहित्य विकास के संघर्षों से संबंधित प्रस्ताव पारित किए गए।
अंतरराष्ट्रीय मैथिली साहित्य शिखर सम्मान प्राप्त कर श्री त्यागी को इस सम्मान से सम्मानित होने पर नेपाल के बुद्धिजीवी माननीय विधायक श्री मदन सेन श्रीवास्तव, उमा प्रसाद चौधरी, मुखीलाल चौधरी, किशोरी महतो, रामश्रेष्ठ ठाकुर बिहार के सुधाकर राय, डॉ सच्चिदानंद पाठक, चांद मुसाफिर, द्वारिका राय सुबोध, ज्ञान शंकर शर्मा, ज्वाला सांध्य पुष्प, महादेव वैरागी, तारकेश्वर प्रसाद सिंह, देवकी नंदन राय, अरुण कुमार एवं विजय शंकर दास समेत दर्जनों शुभचिंतकों ने उन्हें शुभकामनाएं समर्पित किया।
बेगूसराय बछवाड़ा संवाददाता मनोज कुमार राहुल की रिपोर्ट