डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर : सोशल मीडिया पर वायरल होने की होड़ में अब लोग अपनी और दूसरों की सुरक्षा से खिलवाड़ करने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक युवती का देसी कट्टा लहराते हुए डांस करने का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में पीले कपड़े पहने एक युवती भोजपुरी गाने की धुन पर थिरकती दिख रही है।

चौंकाने वाली बात यह है कि उसके एक हाथ में देसी कट्टा भी है, जिसे वह डांस करते हुए कैमरे के सामने लहराती नजर आ रही है। यह वीडियो कथित तौर पर रोसड़ा थाना क्षेत्र के भीरहा गांव का बताया जा रहा है, हालांकि इस दावे की आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है। घटना सामने आने के बाद पुलिस विभाग सक्रिय हो गया है। रोसड़ा थाना की पुलिस ने वीडियो को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वीडियो हालिया है या पुराना, साथ ही हथियार असली है या नकली।
अब तक इस मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है और न ही किसी की गिरफ्तारी हुई है। इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर पहले भी सामने आते रहे हैं, जिससे यह सवाल उठता है कि आखिर अवैध हथियार आम लोगों तक कैसे पहुंच रहे हैं? क्या यह पुलिस की निगरानी व्यवस्था की कमजोरी को दर्शाता है? पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की हरकतें कानून व्यवस्था के लिए खतरा हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए हथियारों का प्रदर्शन करना अब एक खतरनाक चलन बनता जा रहा है, जिसे रोकना बेहद जरूरी है।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट