डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय को प्रमंडल बनाने के लिए अब जनता और जनप्रतिनिधि नए वर्ष में 12 जनवरी को पदयात्रा करेंगे, पदयात्रा के माध्यम से आम लोगों को जागरूक कर प्रमंडल बनाने के फायदे को बताया जाएगा, ज्ञातब्य हो की बेगूसराय प्रमंडल बनाने के लिए बेगूसराय एवं खगड़िया के सभी माननीय विधायक और विधान परिषद समर्थन दे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिख चुके हैं । विधानसभा और विधान परिषद में भी जोरदार मांग उठ चुका है । जिला पदाधिकारी बेगूसराय तथा मुंगेर प्रमंडलीय आयुक्त के द्वारा मांग बिहार सरकार तक पहुंच चुका है । मुख्यमंत्री द्वारा एक उच्च स्तरीय कमिटी गठित किया जा चुका है । कमिटी में मुख्य सचिव बिहार सरकार, प्रधान सचिव एवं कैबिनेट सचिव सदस्य बनाए गए हैं । इसका रिपोर्ट आते हैं मंत्रिमंडल के द्वारा घोषणा होना है, ।

बेगूसराय प्रमंडल बनते हैं बिहार बोर्ड का क्षेत्रीय कार्यालय, विश्वविद्यालय , बेगूसराय से हवाई उड़ान, एम्स ,कृषि महाविद्यालय, मैनेजमेंट कॉलेज, आदि खुलने की संभावना बढ़ जाएगा । प्रमंडल बनाओ अभियान समिति के साथ दर्जनों संगठनों ने बैठक का फैसला लिया कि 12 जनवरी विवेकानंद जयंती के दिन पदयात्रा का शुभारंभ किया जाएगा पदयात्रा में बेगूसराय खगड़िया के जनप्रतिनिधि को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा । भारी संख्या में बेगूसराय तथा खगड़िया के नागरिक भाग लेंगे । पद यात्रा को सफल बनाने के लिए समीक्षा बैठक 5 जनवरी को सेंट जोसेफ स्कूल में रखा गया है । इस बात की जानकारी प्रमंडल बनाओ अभियान समिति के संयोजक दिलीप कुमार सिन्हा ने दिया है ।
बैठक में पूर्व मेयर सह अध्यक्ष आलोक अग्रवाल, वरिष्ठ अधिवक्ता समीर शेखर, पूर्व पार्षद प्रकाश कुमार सिन्हा ,मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष प्रेम मांगोतिया,महासचिव ज्योति शर्मा, विकास विद्यालय निदेशक राज किशोर सिंह , सेंट जोसेफ के निदेशक अभिषेक कुमार, दधीचि देह दान समिति के अध्यक्ष सुशील कुमार राय, मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद अहसन, मुखिया रंजीत कुमार, मार्क्समैन के निदेशक कल्याण सिंह ,जागो गांव के सचिव सोमेश चौधरी, आरसीपीएसएम कॉलेज के निदेशक रवींद्र मनोहर, युवा जागरुक कल्याण समिति अध्यक्ष संतोष प्रभाकर, सांसद उम्मीदवार इंद्रजीत कुमार राय, पीयूष कुमार ,शहीद सुखदेव समिति समिति के अमरेंद्र कुमार सिंह, राजेंद्र महतो अधिवक्ता, समाजसेवी राजीवनंदन कुमार, व्यवसायी संघ के सुनील कुमार दास, प्रमंडल बनाओ अभियान समिति के संयोयक दिलीप कुमार सिन्हा आदि ने संबोधित किया
डीएनबी भारत डेस्क