डीएनबी भारत डेस्क
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी लोकल कमेटी बछवाड़ा व मंसूरचक के द्वारा 13 से 23 शहीद पखवाड़े को लेकर बुधवार को सीपीएम कार्यकर्ताओ ने कॉमरेड 13 शहीदो के परिजनो से मिलकर उसके परिवारिक स्थिति का जायजा लिया। शहीद से मिलने पहुंचने वालों में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के नेता उमेश कुंवर कवि, लाल बहादुर यादव, अवध किशोर चौधरी, विश्वनाथ दास, नील कुमार सिंह, राजीव चौधरी, अमित कुमार राम, शेर सिंह उर्फ कन्हैया समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

उन्होंने शहीदों के परिजन में शहीद कॉमरेड राम सागर पासवान, कॉमरेड ग्यासुद्दीन, कॉमरेड देव कुमार, कॉमरेड राम प्रदार्थ यादव, कॉमरेड देव नारायण सिंह, कॉमरेड अरुण साह, कॉमरेड सुरेश राय, कॉमरेड जोगी यादव, कॉमरेड युगों यादव, कॉमरेड राम चन्द्र राय,कॉमरेड जगदीश झा, कॉमरेड भासो कुंवर के परिजनों से मिलकर आगामी 23 जनवरी को शहीद पखवाड़े के बारे में विस्तार पुर्वक जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शहीद पखवाड़े की तैयारी चल रही है और शहीद स्मारक पर उन शहीदों को याद कर उन्हें फुल माला से श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित होकर उन शहीदों को याद करते हुए अपने समाज को शोषण मुक्त व स्वच्छ समाज का निर्माण में अपना अपना योगदान दे। उन्होंने कहा जब तक स्वच्छ व शोषणमुक्त समाज का निर्माण नहीं होता तब तक भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी का संघर्ष जारी रहेगा।
डीएनबी भारत डेस्क
