डीएनबी भारत डेस्क
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 50वां शतक लगाकर विश्व का पहला क्रिकेट खिलाड़ी बनने पर भारतीय बल्लेबाज एवं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी है।
मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि विराट कोहली ने एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 50वां शतक लगाकर पूरे देश को गौरवान्वित किया है। विराट कोहली ने भारत के ही महान क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 49 शतक के रिकॉर्ड को आज तोड़ दिया है। विराट कोहली की यह उपलब्धि उनके क्रिकेट के प्रति जुनून, समर्पण और निरंतर परिश्रम का फल है। आप पर पूरे देश को गर्व है। मैं उनके सुखद भविष्य की कामना करता हूँ।