विद्यालय को गोद लेने का एकमात्र लक्ष्य किसान व किसान के बच्चे का शैक्षणिक विकास: हसनपुर चीनी मिल जीएम रविंद्र तिवारी

DNB BHARAT DESK

बेगूसराय जिले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रयास से हसनपुर चीनी मिल के जीएम मंझौल अनुमंडल मुख्यालय से कोसों दूर मंझौल गाँव के सुदूर क्षेत्र में खैरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंझौल पंचायत 1 वार्ड 1 में पहुँचकर शैक्षणिक व्यवस्थाओं के सुधार हेतु हसनपुर चीनी मिल के जीएम स्कूल क्षेत्र के स्थानीय लोगों एवं शिक्षकों से व्यवस्था से जुड़े हुए संबंधित चीजों के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर जीएम रविंद्र तिवारी ने कहा कि यह क्षेत्र ही नहीं बेगूसराय जिले के किसान हमारे चीनी मिल से सालों भर जुड़े रहते हैं।

- Sponsored Ads-

आज विद्यार्थी परिषद के पहल के माध्यम से खैरा स्कूल पहुँचकर यहाँ के पठन-पाठन एवं विधि व्यवस्था देखकर मुझे एहसास हुआ कि शैक्षणिक विकास में हसनपुर चीनी मिल परिवार भी इस विद्यालय को गोद लेकर जटिल समस्याओं के निदान हेतु जल्द प्रयास करना चाहिए एवं इस स्कूल में किसान, मजदूर एवं महादलित के बच्चे पढ़ते हैं। इसके लिए हम समर्पण भाव से इस स्कूल से सदैव जुड़ें। इसका कारण भी है जब तक दलित, शोषित, वंचित बच्चों के अंदर प्रतिभा का विकास नहीं होगा तो हमारे देश का विकास नहीं होगा। हम सबों के प्रयास से यह विद्यालय उत्कृष्ट पहचान बनाने में कामयाब होगा।

विद्यालय को गोद लेने का एकमात्र लक्ष्य किसान व किसान के बच्चे का शैक्षणिक विकास: हसनपुर चीनी मिल जीएम रविंद्र तिवारी 2 इस अवसर पर छात्र नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि आज हसनपुर चीनी मिल से चलकर वहाँ के पदाधिकारी खासकर जीएम रविंद्र तिवारी के द्वारा ऐसे सुदूर क्षेत्र के विद्यालय प्रांगण में पहुँचकर समस्याओं के निदान करने के साथ-साथ यहाँ के आम-आवाम से यहाँ की विधि-व्यवस्था के बारे में अवगत होते हुए उन्होंने शत-प्रतिशत चीनी मिल के माध्यम से इस विद्यालय को बेहतर बनाने के लिए सहयोग करने की जो बात कही है यह कहीं-ना-कहीं विद्यालय परिवार के लिए एवं यहाँ के आमजन के लिए आनेवाले दिनों में मील का पत्थर साबित होगा। इस अवसर पर अभाविप प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमित कुमार सिंह गप्पू एवं हसनपुर चीनी मिल के गन्ना पदाधिकारी सुग्रीव पाठक ने कहा कि वास्तव में इस विद्यालय में पहुँचकर विद्यालय की प्रमुख समस्याओं को जानकर हम अचंभित हैं।

मगर देर ही सही आज इस विद्यालय की विधि व्यवस्था को सुधार करने के लिए चीनी मिल अपनी ओर से पूरी निष्ठापूर्वक बेहतर बनाने के लिए एवं विद्यालय परिवार के साथ जुड़े रहने के लिए संकल्पित है। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षिका शिवानी कुमारी, पूनम रश्मि, सुमति कुमारी एवं शिक्षक प्रिंस कुमार ने कहा कि इस विद्यालय में काफी मूलभूत समस्याओं पर काम होना बाकी है। खासकर शौचालय, पेयजल, चारदीवारी, इलेक्ट्रॉनिक से जुड़े सामाग्री, पठन-पाठन की विभिन्न सामग्री एवं विभिन्न जटिल समस्याएँ हैं। इन सब चीजों को व्यवस्थित करने के लिए हसनपुर चीनी मिल के सम्मानित पदाधिकारी का आगमन हुआ है। यह विद्यालय परिवार के लिए गौरव का क्षण है।

विद्यालय को गोद लेने का एकमात्र लक्ष्य किसान व किसान के बच्चे का शैक्षणिक विकास: हसनपुर चीनी मिल जीएम रविंद्र तिवारी 3मुझे विश्वास है अब इस विद्यालय की समस्याएँ जल्द खत्म होगी एवं विद्यालय परिवार चीनी मिल के तमाम पदाधिकारी का आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय परिवार की ओर से हरसंभव कदम-से-कदम मिलाकर चलने का सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं बच्चे साथ खड़े रहेंगे। इसी अवसर पर वार्ड सदस्य हरिचरण सदा एवं पंच सुरेश यादव ने कहा इस विद्यालय में किसान मजदूर के बच्चे पढ़ते हैं। इस विद्यालय में 2 विद्यालय संचालित होते हैं उत्क्रमित मध्य विद्यालय खैरा एवं बिचला टोल उत्क्रमित विद्यालय। मगर दो विद्यालय एकसाथ रहने के बावजूद भी पठन-पाठन की एवं विद्यालय की मूलभूत समस्याओं की घोर कमी है। इन सभी कमियों का ख्याल रखते हुए चीनी मिल के वरिष्ठ पदाधिकारी का आज आगमन हुआ है।

इस आगमन से हम सभी आम-आवाम खुश हैं। मुझे विश्वास है यह विद्यालय अब अपनी पठन-पाठन एवं शैक्षणिक व्यवस्थाओं से बहुत जल्द बेहतर दिशा में जाएगा एवं आनेवाले दिनों में उत्कृष्ट पहचान बनाने में विद्यालय संकल्पित होकर कार्य करेगा। मौके पर अमित कुमार सिंह गप्पू, अर्जुन शर्मा, सुग्रीव पाठक, बुदुल सिंह, सुदीप सुमन, शिक्षक अभिनव, गिरीश, ग्रामीण बैजनाथ यादव, टकलू यादव, राहुल, चरित्र यादव, उपेंद्र यादव, सीताराम यादव, कारी यादव, रामध्यान यादव, जवाहर सदा, भतु सदा, खल्लाक आलम आदि उपस्थित थे।

Share This Article