जनुआ हमर आरजेडी के लवर जैसे गाने पर जमकर थिरके।
डीएनबी भारत डेस्क

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र नालंदा में चुनावी साल का असर अभी से दिखने लगा है। इसी कड़ी में बिहार शरीफ के एक निजी रिसॉर्ट में आयोजित ‘लेट्स प्ले होली’ कार्यक्रम में शहर के युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस होली मिलन समारोह में राजद नेता यासिर इमाम भी शामिल हुए।
उन्होंने कहा कि इस बार होली के रंग के साथ-साथ राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का रंग भी युवाओं पर चढ़ता नजर आ रहा है। कार्यक्रम के दौरान होली के गीतों के साथ-साथ राजद से जुड़े गाने—जनुआ हमार राजेडी के लवर हो—पर भी युवा झूमते दिखे।समारोह के दौरान मंच से लालू-राबड़ी जिंदाबाद और तेज-तेजस्वी जिंदाबाद के नारे भी गूंजे।
भले ही यह आयोजन होली मिलन समारोह के रूप में हुआ, लेकिन पूरे कार्यक्रम पर राजद का रंग पूरी तरह हावी दिखा। जिससे साफ प्रतीत होता है कि तेजस्वी यादव किस तरह से युवाओं के दिल में बसते हैं। युवाओं ने स्विमिंग पूल में रंग-गुलाल उड़ाते हुए जमकर होली खेली और पारंपरिक अंदाज में मटके भी फोड़े।
डीएनबी भारत डेस्क