समस्तीपुर जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वाधान में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का किया गया पुतला दहन

DNB Bharat Desk

अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के आह्वाहन पर तथा बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार समस्तीपुर जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वाधान में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणियों के खिलाफ़ प्रतिरोध मार्च कर अमित शाह का पुतला दहन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों ने भाग लिया जो अपने हाथों में विभिन्न मांगों की तख्तियां लिए हुए थें।

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वाधान में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का किया गया पुतला दहन 2प्रतिरोध मार्च जिला कांग्रेस कार्यालय से निकलकर विभिन्न मार्गों से होते हुए मगरदही घाट पर पहुंच कर पुतला दहन कर एक प्रतिरोध सभा में प्रवर्तित हो गया। सभा की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष देवेंद्र नारायण झा ने किया। अपने अध्यक्षीय भाषण में श्री झा ने कहा कि भाजपा नीत मोदी सरकार दलितों एवं पिछड़े समाज से आने वाले महान नेताओं एवं देश के धरोहरों का अपमान करने से नहीं चूकती है यह मनुवादियों की पार्टी है तथा हमेशा अपने एजेंडों को सर्वोपरि रखती है।

समस्तीपुर जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वाधान में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का किया गया पुतला दहन 3कांग्रेस पार्टी मांग करती है की अमित शाह को अविलंब मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर उनपर कार्यवाही की जाए अन्यथा कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतर कर उग्रआंदोलन करने पर विवश होगी और इसकी पूरी जवाबदेही केंद्र सरकार की होगी। इस अवसर पर अन्य लोगों के अलावा जिला कांग्रेस कमिटी के महासचिव मुकेश कुमार चौधरी, सोनी पासवान, नगर अध्यक्ष डोमन राय, प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल मालिक, आशुतोष कुमार, सुरेश महतो, एस०सी० विभाग के अध्यक्ष कामेश्वर पासवान,

Share This Article