डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर जिले के पटोरी चकसलेम में मनोरमा – ज्ञान साहित्य निकेतन के संस्थापक प्रो ज्ञानशंकर शर्मा के 85 वे जन्मदिवस के अवसर पर काव्य संध्या का आयोजन किया गया। काव्य संध्या में बिहार राज्य के प्रख्यात अंतरराष्ट्रीय एवं दिनकर जनपदीय सम्मान प्राप्त बेगूसराय बछवाड़ा जनपद के नारेपुर पश्चिम निवासी डॉ शैलेन्द्र शर्मा त्यागी को साहित्य गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बिहार के महान साहित्यकार मुजफ्फरपुर निवासी डॉ संजय पंकज ने डॉ त्यागी को अंग वस्त्र, मिथिला पाग,डायरी एवं कलम से सम्मानित किया गया। डॉ त्यागी को साहित्य गौरव सम्मान के लिए बधाई देने वालों में सर्व श्री सुधाकर राय, अरुण कुमार राय, विद्या सागर ब्रह्मचारी, महादेव वैरागी, उमेश कुंवर कवि, मोहन झा, विजय शंकर दास समेत दर्जनों लोगों ने शुभकामना प्रकट किया।
बेगूसराय बछवाड़ा संवाददाता मनोज कुमार राहुल की रिपोर्ट