सीएचसी बछवाड़ा में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के स्थानांतरण पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन

DNB BHARAT DESK

- Sponsored Ads-

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा के सभागार में मंगलवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अनिल कुमार शर्मा के स्थानांतरण को लेकर विदाई सह सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता फार्मासिस्ट संजय कुमार पांडेय ने किया।  वही संचालन आशा संघ राज्य उपाध्यक्ष सरिता राय ने किया।

सीएचसी बछवाड़ा में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के स्थानांतरण पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन 2समारोह को संबोधित करते हुए परिमल कुमार पंकज ने कहा कि विदाई एक स्वाभाविक प्रक्रिया है नौकरी में स्थानांतरण और पदस्थापन लगा रहता है। इसी में जिनका जैसा योगदान रहता है उनको वैसा सम्मान मिलता है। पूर्व प्रभारी का कार्यकाल ही कुछ महीनों का रहा परन्तु काम करने वाले अपनी पहचान के लिए समय का इंतजार नहीं करते हैं। 

सीएचसी बछवाड़ा में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के स्थानांतरण पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन 3 इन्होंने ने भी कार्य कुशलता से सबों का दिल जीतने का काम किया है। सहकर्मी से लेकर आम लोगों में भी इनकी एक छवि अच्छी बनी रही। एक प्रभारी रहते हुए चिकित्सीय कार्य में भी तत्पर रहा करते थे। सभी कर्मियों के साथ सामंजस्यता स्थापित करके रखते थे। उन्होंने सभी कर्मियों के साथ मित्रवत व्यवहार रखा। जिससे अस्पताल अपनी उपलब्धियों को संजोए रखा है। अपने कार्यकाल में इस स्वास्थ्य केंद्र को एक अत्याधुनिक यंत्र से लैस आपरेशन थियेटर की स्थापना कराई।

सीएचसी बछवाड़ा में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के स्थानांतरण पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन 4समारोह को डॉ प्रगति राज,नीतीश कुमार, गुलशन कुमार ने भी संबोधित किया। समारोह के दौरान आशा फेसिलेटर सोनी कुमारी विदाई गीत कहां जा रहे हो हमे तुम रुलाकर प्रस्तुत किया तो सभी की आंखे छलक पड़ी। उपस्थित कर्मियों ने पूर्व प्रभारी डॉ अनिल कुमार शर्मा और वर्तमान प्रभारी मनोज कुमार को अंग वस्त्र और पुष्प माला से विदाई और सम्मान किया।

सीएचसी बछवाड़ा में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के स्थानांतरण पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन 5 समारोह के आखिरी में संजय कुमार पांडेय ने सभी का अपने संबोधन से अभिवादन किया। मौके पर जीएनएम अनुपम कुमारी एएनएम आरती कुमारी, निर्मला खलखो एलटी राकेश कुमार,सत्यनारायण राउत, अंकित कुमार प्रधान लिपिक रामकृष्ण कौशल लिपिक ओम प्रकाश रजनीश कुमार एकाउंटेंट विनय कुमार आउट सोर्सिंग सुपरवाइजर अंजनी कुमार डाटा इंट्री ऑपरेटर कन्हैया कुमार,संदीप कुमार समेत स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

Share This Article