नेशन उर्दू आवार्ड से सम्मानित किए गए मुजफ्फरा के मो वशी उल हक अंसारी

DNB BHARAT DESK

वीरपुर प्रखंड के मुजफ्फरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय के स्नातक ग्रेड के शिक्षक मो वशी उल हक अंसारी को 5 जनवरी 25 रविवार को पटना में बिहार सरकार के मारूफ इदारा उर्दू एकेडमी कौमी उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ भारत द्वारा उर्दू के क्षेत्र में बेहतरीन योगदान देने से नेशन उर्दू आवार्ड से राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी वाशील अली गुज्जर, कौमी तंजीम के मारूफ कलमकार जनाव गीरीडीहबी के हाथों सम्मानित किया गया।

- Sponsored Ads-

नेशन उर्दू आवार्ड से सम्मानित किए गए मुजफ्फरा के मो वशी उल हक अंसारी 2इस अवसर पर चर्चित उर्दू साहित्यकार फखरूद्दीन आर्फी,वैयतुलला अंसारी,जैनुल अवादीन,सगूफ्ता अवासीन व उर्दू अकादमी के पदाधिकारी के अलावे बिहार सरकार के अरशद फिरोज समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।वशी उल हक अंसारी को यह अवार्ड मिलने डॉ हस्मत, मोहम्मद वसीम, मोहम्मद कादिर, मोहम्मद अफरोज आदि लोगों ने संस्था समेत वशी उल हक अंसारी को बधाई व धन्यवाद दिया है।

Share This Article