Header ads

बेगूसराय में बूढ़ी गंडक नदी में स्नान के दौरान डूबने से एक छात्र की दर्दनाक मौत,परिजनों में मचा कोहराम

DNB BHARAT DESK

छात्र अपने दोस्तों के साथ बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने के लिए गया था। स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चला गया जिस कारण डूबकर मौत हो गयी।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में स्नान करने के दौरान बूढ़ी गंडक नदी में डूब कर एक छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया वही गांव में मातमी सन्नाटा पसरा गया। घटना चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर स्थित बूढ़ी गंडक नदी की है।

बेगूसराय में बूढ़ी गंडक नदी में स्नान के दौरान डूबने से एक छात्र की दर्दनाक मौत,परिजनों में मचा कोहराम 2मृतक छात्र की पहचान चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के आकोपुर वार्ड नंबर 4 के रहने वाले रंजीत ठाकुर का 14 वर्षीय पुत्र राजतिलक कुमार के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि अपने दोस्तों के साथ बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने के लिए गया था। स्नान करने के दौरान राजतिलक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। वहीं स्नान कर रहे दोस्त डूबते हुए राजतिलक को देखा तो चिल्लाना शुरू कर दिया।

बेगूसराय में बूढ़ी गंडक नदी में स्नान के दौरान डूबने से एक छात्र की दर्दनाक मौत,परिजनों में मचा कोहराम 3चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई और पानी में कूदकर राजतिलक को बचाने का भरसक प्रयास किया लेकिन नहीं बचा सका और डूबने से राजतिलक की मौत हो गई। काफी मशक्कत के बाद छात्र युवक का शव बूढ़ी गंडक नदी के पानी से बाहर निकाला।

बेगूसराय में बूढ़ी गंडक नदी में स्नान के दौरान डूबने से एक छात्र की दर्दनाक मौत,परिजनों में मचा कोहराम 4इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने चेरिया बरियारपुर थाना पुलिस को दी मौके पर चेरिया बरियारपुर थाने की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक राजतिलक कुमार 8 वर्ग का छात्र था और गांव में ही एक मिडिल स्कूल में पढ़ाई करता था।

- Advertisement -
Header ads

बेगूसराय संवादाता सुमित कुमार बबलू की रिपोर्ट

Share This Article