डीएनबी भारत डेस्क
खोदावंदपुर बुधवार को बाड़ा पंचायत में कचरा प्रबंधन की दिशा में कदम बढ़ाया गया। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत बीडीओ नवनीत नमन एवं पंचायत के मुखिया बेबी देवी ने संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि बाड़ा पंचायत के मुखिया द्वारा पंचायत क्षेत्र के 13 वार्डों में घर-घर सभी परिवारों को हरा और नीला डब्बा उपलब्ध करवाया गया है।
उन्होंने बताया कि सूखे और गीले कचरे को अलग-अलग डिब्बों में रखा जायेगा। इन डब्बों को स्वच्छता कर्मी कचरा घर तक पहुंचाने की व्यवस्था करेंगे। बीडीओ ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के गांवों को स्वच्छ बनाने में इससे मदद मिलेगी। साथ ही पर्यावरण भी शुद्ध रहेगा।
कार्यक्रम में प्रखंड स्वच्छता समन्वयक नीरज कुमार, लेखा सहायक राजेश कुमार, स्वच्छता पर्वेक्षक दीपक कुमार के अलावे सभी वार्ड सदस्य व स्वच्छता कर्मी मौजूद थे।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट