अपने नाम से जमाबंदी कायम करवाने को लेकर भवानंदपुर में किया गया शिविर का आयोजन

DNB BHARAT DESK

 

डीएनबी भारत डेस्क

सरकारी आदेशानुसार पूरखों के नाम से जमीन संबंधित कायम जमाबंदी को वंशावली और अन्य जरूरत के दस्तावेज के आधार पर अपने नाम से जमाबंदी कायम करवाने समेत आपसी समझौता के आधार पर जमीन बटबारे को लेकर गुरुवार को वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के भवान्दपुर पंचायत भवन में हल्का कर्मचारी राधे श्याम की मौजूदगी में शिविर का आयोजन किया गया।

- Sponsored Ads-

इसके लिए मुखिया दीपक कुमार, सरपंच राजा राम पासवान,उप मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार के नेतृत्व में विगत पांच दिनों से जनसंपर्क कर लोगों को जागरूक किया गया था। इस संबंध में मुखिया दिपक कुमार ने बताया कि सरकारी आदेशानुसार जिसके नाम से जमाबंदी कायम है वें हीं लोग जमीन बेच सकते हैं। ऐसी प्रस्थिति में जमीन की खरीद बिक्री पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने।

अपने नाम से जमाबंदी कायम करवाने को लेकर भवानंदपुर में किया गया शिविर का आयोजन 2बेटी की शादी में परेशानीयों का सामना आम लोगों को करना पर रहा है। इस से निदान पाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया है। मौके पर वार्ड सदस्य अजीत कुमार,राजा राम पासवान, पंकज सिंह समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट

Share This Article