डीएनबी भारत डेस्क
सरकारी आदेशानुसार पूरखों के नाम से जमीन संबंधित कायम जमाबंदी को वंशावली और अन्य जरूरत के दस्तावेज के आधार पर अपने नाम से जमाबंदी कायम करवाने समेत आपसी समझौता के आधार पर जमीन बटबारे को लेकर गुरुवार को वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के भवान्दपुर पंचायत भवन में हल्का कर्मचारी राधे श्याम की मौजूदगी में शिविर का आयोजन किया गया।
इसके लिए मुखिया दीपक कुमार, सरपंच राजा राम पासवान,उप मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार के नेतृत्व में विगत पांच दिनों से जनसंपर्क कर लोगों को जागरूक किया गया था। इस संबंध में मुखिया दिपक कुमार ने बताया कि सरकारी आदेशानुसार जिसके नाम से जमाबंदी कायम है वें हीं लोग जमीन बेच सकते हैं। ऐसी प्रस्थिति में जमीन की खरीद बिक्री पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने।
बेटी की शादी में परेशानीयों का सामना आम लोगों को करना पर रहा है। इस से निदान पाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया है। मौके पर वार्ड सदस्य अजीत कुमार,राजा राम पासवान, पंकज सिंह समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट