झुग्गी में रहने वाले सेंकड़ों लोगों ने आक्रोशित होकर भाकपा के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय के समझ किया प्रदर्शन
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिला प्रशासन के द्वारा लोहिया नगर रेलवे किनारे झुग्गी झोपड़ी में रह रहे लोगों को 12 दिसंबर तक जगह खाली करने का नोटिस जारी किया गया है। ठंढ के मौसम मे प्रशाशन द्वारा अचानक सें मिले इस नोटिस के बाद झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले सैकड़ो लोगों के बीच आक्रोश देखा जा रहा है। जिसको लेकर आज भाकपा माले के नेतृत्व मे सैकड़ो परिवार मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया। इनका कहना है की पहले उन्हें बसाया जाय तब जाकर उन्हें उजारा जाए नहीं तो वह मर जायेंगे मीट जातेंगे पर उस जगह को खाली नहीं करेंगे चाहे खून की नदिया ही क्यू न बह जाए।
बेगूसराय जिला शासन के द्वारा इन दिनों सरकारी भूमि पर अतिक्रमण को हटाने की कारवाई की जा रही है। इसी सिलसिले मे सड़क किनारे के अतिक्रमण की कारवाई के साथ लोहियानगर रेलवे किनारे झुग्गी झोपडी बनाकर रह रहे सैकड़ो परिवार को 12 दिसम्बर तक जगह खाली करने का नोटिस प्राप्त हुआ है। बताते चले की इन परिवारों मे 31 ऐसे परिवार है जिन्हे कई साल पहले रहने के लिए सरकारी जमीन उपलब्ध कराने का आश्वासन मिला था। पर उन्हें अब तक जमीन उपलब्ध नहीं कराये जाने के साथ 12 दिसंबर तक जमीन खाली करने का नोटिस मिलने सें नाराजगी है। इसी सिलसिले मे आज सैकड़ो लोग इसका बिरोध कराने डीएम कार्यालय पर जमा हो गए।
इस दौरान लोगो के द्वारा सरकार के इस फैसले पर न सिर्फ विरोध दर्ज कराया गया बल्कि कहना है की जब तक उनको रहने के लिए जमीन उयलब्ध नहीं कराया जाता है तब तक वो जमीन खाली नहीं करेंगे चाहे उनकी जान ही क्यूँ नहीं चली जाए। भाकपा माले के नेतृत्व मे जारी इस प्रदर्शन के संबंध मे नेताओ ने बताया की किसी को उजाड़ने सें पहले उन्हें बसाने के कैबिनेट मे पास कानून को लागू किया जाए। न की गरीब, निसहाय दलित को इस तरह सें उजाड़ा जाए। माले नेताओ ने डीएम सें अनुरोध किया है की भाबानंदपुर और लोहिया नगर रेलवे किनारे रह रहे लोगो को उजाड़ने के इस अभियान को तत्काल रोक लगाया जाए और इन गरीबो को आवसीय जगह उयलब्ध कराया जाय।
डीएनबी भारत डेस्क