मामला नगर थाना क्षेत्र के सुभाष चौक के पास की है
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में सड़क दुर्घटना में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई है। वही मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के सुभाष चौक के पास की है। मृत महिला की पहचान फुलवरिया थाना क्षेत्र के बारों के रहने वाली सुलेना देवी के रूप में की गई है।
इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया है कि सोमवार को मोटरसाइकिल से सवार होकर खगड़िया से अपने घर बारो लौट रही थी तभी सुभाष चौक के पास तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार युवक ने मोटरसाइकिल में सीधे टक्कर मार दी। जिससे सुलेना देवी गंभीर रूप से घायल हो गई।
घायल अवस्था में परिजनों ने इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज क्रम में आज उसकी मौत हो गई है। फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
डीएनबी भारत डेस्क