डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय मे रविवार को तेघरा बाजार स्टेशन रोड मे पुनम नर्सिंग होम का विधिवत उद्घाटन अतिथियो के द्वारा फीता काटकर किया।उद्घाटन के मौके पर डॉक्टर ज्योति कृष्णा ने बताया की मानव सेवा ही सर्वोपरि धर्म है जहा तक संभव होगा मानव सेवा किया जायेगा।
उन्होने बताया की नर्सिंग होम मे गरीब निस्सहाय के लिए प्राथमिकता रहेगी और उन्होंने कहा की नर्सिंग होम के तरफ से गांव गांव घुम घुम शिविर के माध्यम से लोगो का जहा तक संभव होगा ईलाज किया जायेगा।
बताते चले की दिल्ली से प्रेक्टिस करके बेगूसराय के रहने वाले डॉक्टर ज्योति कृष्णा के द्वारा तेघरा बाजार मे पुनम नर्सिंग होम खोला गया है जहा जटिल से जटिल रोगो का ईलाज करने की बाते कही गयी है।मैके पर क्षेत्र के कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
डीएनबी भारत डेस्क