Header ads

मानव सेवा ही सर्वोपरि धर्म है-डॉ ज्योति कृष्णा

DNB BHARAT DESK


बेगूसराय मे रविवार को तेघरा बाजार स्टेशन रोड मे पुनम नर्सिंग होम का विधिवत उद्घाटन अतिथियो के द्वारा फीता काटकर किया।उद्घाटन के मौके पर डॉक्टर ज्योति कृष्णा ने बताया की मानव सेवा ही सर्वोपरि धर्म है जहा तक संभव होगा मानव सेवा किया जायेगा।

उन्होने बताया की नर्सिंग होम मे गरीब निस्सहाय के लिए प्राथमिकता रहेगी और उन्होंने कहा की नर्सिंग होम के तरफ से गांव गांव घुम घुम शिविर के माध्यम से लोगो का जहा तक संभव होगा ईलाज किया जायेगा।

- Advertisement -
Header ads

बताते चले की दिल्ली से प्रेक्टिस करके बेगूसराय के रहने वाले डॉक्टर ज्योति कृष्णा के द्वारा तेघरा बाजार मे पुनम नर्सिंग होम खोला गया है जहा जटिल से जटिल रोगो का ईलाज करने की बाते कही गयी है।मैके पर क्षेत्र के कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Share This Article