खोदावंदपुर में दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन, शिविर से अनुपस्थित थे प्रतिनियुक्ति सरकारी डाटा ऑपरेटर

DNB BHARAT DESK

 

सौ से दो सौ तक रुपये देकर दिव्यांगजनों ने किया ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

डीएनबी भारत डेस्क

खोदावंदपुर| जिलाधिकारी बेगूसराय के निर्देश पर बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्पूरी भवन में दिव्यांगता विशेष जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सीएस द्वारा प्रतिनियुक्ति संचारी रोग विशेषज्ञ डॉ संजय कुमार, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ ए के राय, नाक कान गला विशेषज्ञ डॉ अदिति सिंह, डॉ ब्रजेश कुमार द्वारा ऑनलाइन आवेदन किये दर्जनों दिव्यांगों का दिव्यांगता जांच किया और यूडीआइडी नंबर युक्त दिव्यांगता प्रमाणपत्र निर्गत किया। उन्होंने बताया कि वैसे दिव्यांग व्यक्ति जिनका आज जांच हो गया है, उनका यूडीआइडी युक्त प्रमाणपत्र डाक द्वारा उनके पते में भेज दिया जायेगा

- Sponsored Ads-

खोदावंदपुर में दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन, शिविर से अनुपस्थित थे प्रतिनियुक्ति सरकारी डाटा ऑपरेटर 2ऑनलाइन के एवज में दिव्यांगजनों से लिया गया सौ से दो सौ रुपये- दिव्यांगता जांच शिविर में सीएस द्वारा प्रतिनियुक्ति डाटा ऑपरेटर शिविर से अनुपस्थित थे, जिसके कारण दिव्यांगजनों को बाजार स्थित ऑनलाइन दुकान पर सौ से दो सौ रुपये देकर ऑनलाइन करना पड़ा। प्रखंड के दर्जनों सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने शिविर से अनुपस्थित डाटा ऑपरेटर के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने का मांग किया है।

खोदावंदपुर में दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन, शिविर से अनुपस्थित थे प्रतिनियुक्ति सरकारी डाटा ऑपरेटर 3कहते हैं चिकित्सक 

शिविर में मौजूद चिकित्सक डॉ ब्रजेश कुमार ने बताया कि जिन दिव्यांगजनों का आज के कैंप में जांच नहीं हो सका, वैसे लोग सदर अस्पताल पहुंचकर अपना जांच करवा सकते हैं। वहां प्रत्येक कार्य दिवस को जांच होता है। डॉ ब्रजेश ने बताया कि जिन लोगों का पहले से भी मैनुअल दिव्यांगता प्रमाण पत्र बना हुआ है, लेकिन ऑनलाइन के माध्यम से यूडीआइडी वाला प्रमाणपत्र नहीं बनवाए हैं, वैसे तमाम लोग फिर से अपना जांच करवाकर कम्प्यूटराइज्ड प्रमाण पत्र बनवा लें, अन्यथा सरकार द्वारा मिलने वाला तमाम छुट व सुविधा भविष्य में नहीं मिल सकता है।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article