Header ads

खोदावंदपुर प्रखंड के बाड़ा, दौलतपुर, बरियारपुर पश्चिमी एवं पूर्वी पंचायतों में बीडीओ ने किया समीक्षा बैठक

DNB BHARAT DESK

खोदावंदपुर प्रखंड में समाहर्ता के निर्देश पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत वीडियो नवनीत नमन ने प्रखंड के बाड़ा,दौलतपुर, बरियारपुर पश्चिमी एवं पूर्वी पंचायत के पंचायत भवनों पर पंचायत स्तरीय समीक्षा बैठक किया। इस बैठक में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न विकास एवं कल्याणी कारी योजनाओं का विषय वार समीक्षा किया ।

जिसमें केंद्र की योजनाएं यथा प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना, खाद्य आपूर्ति योजना, आईसीडीएस से संबंधित योजनाएं, मनरेगा तथा राज्य सरकार से संबंधित शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली पानी , सिंचाई, जल निकासी,सड़क ,पुल पुलिया, स्वरोजगार , इत्यादि का गहन समीक्षा किया तथा अपने मातहत कर्मचारियों को लंबित परे कामों को शीघ्र पूरा करने ,योजना का लाभ उनके वास्तविक हकदारों तक पहुंचना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

- Advertisement -
Header ads

खोदावंदपुर प्रखंड के बाड़ा, दौलतपुर, बरियारपुर पश्चिमी एवं पूर्वी पंचायतों में बीडीओ ने किया समीक्षा बैठक 2और कहा पुनः एक दो महीना बाद इसी तरह की समीक्षा पंचायत स्तरीय आयोजित किया जाएगा। उक्त बैठक में जिन कर्मचारियों का कार्य लंबी त अथवा शिथिल पाया जाएगा वैसे कर्मचारियों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई किया जाएगा। मौके पर संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव तथा कानीय अभियंता बीईओ दानी राय,, कृषि समन्वय गरंजय कुमार, मनोरंजन कुमार, इंदिरा आवास पर्यवेक्षक विभिन्न पंचायत के रोजगार सेवक पी आर एसमनरेगा ,स्वास्थ्य प्रबंधक एवं अन्य कर्मचारी गण मौजूद थे ।इसकी जानकारी वीडियो नवनीत न बनने दिया है।

Share This Article