कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु की जंयती बाल दिवस के रूप में मनाया

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर/ ज़िला काँग्रेस कमिटी समस्तीपुर के तत्वाधान में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री तथा आधुनिक भारत के निर्माता स्व पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती ज़िला कार्यालय में बाल-दिवस के रूप में मनाई गयी। इस अवसर पर उनके तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर मिठाइयाँ बांटी गईं तथा एक सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता ज़िला काँग्रेस कमिटी के महासचिव मुकेश कुमार चौधरी ने किया।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु की जंयती बाल दिवस के रूप में मनाया 2अपने अध्यक्षीय भाषण में श्री चौधरी ने उन्हे भारत के निर्माता की संज्ञा दी तथा कहा की भारत जब स्वतंत्र हुआ था उस दिन देश में कोई भी कल कारखाना नहीं था तथा एक साधारण सी सुई भी हम विदेशों से आयात करते थे प्रन्तु यह उनका कुशल नेतृत्व ही था जिस कारण देश में इतने बड़े बड़े उधयोग धंधे स्थापित किए जा सके तथा उनके दिखाये मार्ग पर चल कर आज हम चाँद पर जाने की परिकल्पना कर रहे हैं। सभा को संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक अबू तनवीर ने कहा कि पंडित नेहरू दृढ़ निश्चय के व्यक्तित्व तथा विश्व का एक ऐसा महान नेता थें जिनके नेतृत्व में महा-शक्तियों से अलग हटकर विश्व को शांति का संदेश देने के लिए गुट निरपेक्ष आंदोलन की स्थापना की।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु की जंयती बाल दिवस के रूप में मनाया 3इस अवसर पर अन्य लोगों के अलावा युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मो० मोहिउद्दीन, कांग्रेस एस०सी० विभाग के जिला अध्यक्ष कामेश्वर पासवान, वारिसनगर विधानसभा युवा अध्यक्ष महफूज आलम, अशोक कुमार, इशराक आलम, रंजीता कुमारी, आशीष कुमार, मो० फैयाज़, सविता कुमारी, आशीष कुमार, रंजना कुमारी, दीपा गुप्ता, शशि कुमार, स्वाति कुमारी, सकीना बानो, विकाश कुमार,  प्रशांत कुमार, मो० नज़ीर, गौतम गोविन्द, राम शंकर राय, रंजन कुमार, अवधेश कुमार, प्रमोद कुमारी आदि लोगों ने भी उनके तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर अपने विचार व्यक्त किए ।

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

Share This Article