बेगूसराय में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार युवक को कुचला, युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

बेगूसराय में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार युवक को कुचल दिया। जिससे मोटरसाइकिल सवार युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना गढ़पुरा थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव के समीप कीहै।

बेगूसराय में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार युवक को कुचला, युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम 2मृतक युवक की पहचान तेघरा थाना क्षेत्र के चिल्लाई पंचायत के खीदीरचक वार्ड नंबर 2 के रहने वाले राम उचित के 32 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में की गई है। इस घटना के संबंध में परिजनों बताया है कि मृतक अपने घर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर ससुराल जा रहा था। तभी मानिकपुर चौक पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल में जबरदस्त धक्का मार दिया।

बेगूसराय में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार युवक को कुचला, युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम 3हादसा इतना जबरदस्त था कि घटनास्थल पर ही विकास कुमार की मौत हो गई। वही इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने गढ़पुरा थाना पुलिस को दी। मौके पर गढ़पुरा थाने के पुलिस पहुंच कर शव को अपने कब्जे में मिलकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Share This Article