Header ads

समस्तीपुर: मौलाना मजहरुल हक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मथुरापुर में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का किया गया आयोजन

DNB BHARAT DESK

कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के सभागार में “भ्रष्टाचार मुक्त भारत” बनाने की शपथ दिलाकर की गई।

डीएनबी भारत डेस्क

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद, नई दिल्ली के निर्देशानुसार मौलाना मजहरुल हक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, मथुरापुर, समस्तीपुर के तत्वाधान में “Vigilance Awareness Week” का आयोजन 28 -10-2024 से 03-11-2024 तक किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के सभागार में “भ्रष्टाचार मुक्त भारत” बनाने की शपथ दिलाकर की गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के अध्यक्ष मो० अबू तमीम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

समस्तीपुर: मौलाना मजहरुल हक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मथुरापुर में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का किया गया आयोजन 2अपने संबोधन में श्री तमीम ने भ्रष्टाचार को देश के लिए एक अभिशाप बताया और कहा कि NCTE द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन देश को इस अभिशाप से मुक्ति दिलाने में मील का पत्थर साबित होगा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० अंजुम वारिस ने NCTE द्वारा भेजे गए शपथ पत्र को पढ़कर सभी छात्र-अध्यापकों तथा प्राध्यापकों को शपथ दिलाई। साथ ही साथ “Vigilance Awareness March” निकाला गया, जो महाविद्यालय से निकलकर मुख्य मार्ग होते हुए मथुरापुर घाट, जो एक अति व्यस्त चौराहा है, पर पहुँचकर एक सभा में परिवर्तित हो गया।

- Advertisement -
Header ads

समस्तीपुर: मौलाना मजहरुल हक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मथुरापुर में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का किया गया आयोजन 3इस चौराहे पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध जागरूकता पैदा करने हेतु एक नाटक की प्रस्तुति की गई। इस प्रस्तुति को देखने के लिए काफी बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई तथा आम जनों ने इस कार्यक्रम की सराहना की। सभी छात्र-छात्राओं ने अपने हाथों में भ्रष्टाचार मुक्ति के लिए विभिन्न संदेशों की पट्टियाँ ले रखी थीं, जो इस कार्यक्रम में चार चाँद लगा रही थीं। छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार तथा विभिन्न कुरीतियों को दर्शाते हुए रंगोली बनाकर उन कुरीतियों को दूर करने का संदेश प्रस्तुत किया।

समस्तीपुर: मौलाना मजहरुल हक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मथुरापुर में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का किया गया आयोजन 4सप्ताह भर चले विभिन्न कार्यक्रमों का आज विधिवत समापन हुआ तथा उत्कृष्ट कार्य के लिए छात्र- छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सचिव अबू सईद, प्राध्यापक अशोक कुमार अकेला, डॉ० रंजीता कुमारी, सविता कुमारी, रंजना कुमारी, इशराक आलम, डॉ० आशीष कुमार, डॉ० इफ़्तेख़ार आलम अंसारी, सेराज अहमद, अनिश कुमार, प्रशांत कुमार, मो० नज़ीर, शशि कुमार, गौतम गोविन्द आदि मौजूद थे। नाटक में भाग लेने वालों में सजीव कुमार, शिल्पा सिंह, बबली, कृति, अंशु किरण, कौशल, पंकज कुमार, शाहनवाज़, राहुल, शेखर आदि प्रशिक्षु छात्र-छात्राएं थे । इसके अलावा महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने मार्च में भाग लिया।

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

Share This Article