बरौनी में मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय/बीहट-उर्वरक का अत्यधिक प्रयोग मिट्टी और पौधों के विकास के लिए हानिकारक है। उर्वरक का प्रयोग बुद्धिमानी से करें। हम-सब जैविक खाद और बीज का प्रयोग करें। उक्त बातें ई किसान भवन बरौनी में गुरुवार को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा। वक्ताओं ने मृदा स्वास्थ्य कार्ड पढ़ने की विधि भी बताया। उन्होंने कहा मृदा स्वास्थ्य कार्ड में पांच खण्ड होते हैं। जिसमें खण्ड -1 में किसान का नाम,पता, कार्ड की वैधता की तिथि तथा मृदा कार्ड संख्या अंकित रहता है।
वहीं मिट्टी परीक्षण के उद्देश्य पर विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि नमूना लेने की सही विधि, औजारों का चयन, नमूने की गहराई, बाग से नमूना लेने मिट्टी नमूना संग्रह सावधानियां, नमूना तैयार करना, नाम-पता लिखना, मिट्टी परीक्षण का सही समय सहित अन्य कई प्रमुख जानकारी उपस्थित किसानों को दिया। वहीं ई किसान भवन बरौनी में प्रखण्ड क्षेत्र के बथौली पंचायत के किसान रामविनय महतों, शिवदानी तांती, मो अमानुल्लाह, मो फसीह जुनूॅद खां,
मल्हीपुर उत्तरी के किसान दिवाकर चौधरी, उपेन्द्र सिंह, प्रभात कुमार चौधरी तथा संतोष चौधरी के बीच मौके पर उपस्थित उप प्रमुख बरौनी रूपम कुमारी ने अपने कर कमलों से मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण किया। वहीं इस मौके पर कृषि समन्वयक निकेश कुमार, नवीन कुमार, राजीव कुमार, एटीएम भावना कुमारी, किसान सलाहकार श्याम कुमार राज कुमार, मकरंद कुमार, नीरज कुमार, रश्मि प्रभा, संतोष कुमार चौधरी, राकेश कुमार, राजीव कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट