बरौनी रिफाइनरी में संविधान दिवस का आयोजित

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क 

भारत सरकार से प्राप्त निर्देशानुसार विगत वर्ष की भांति आज बरौनी रिफ़ाइनरी टाउनशिप में संविधान दिवस का आयोजन किया गया। टाउनशिप स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए बरौनी रिफाइनरी प्रमुख एवं कार्यपालक निदेशक आर के झा ने श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस अवसर पर उन्होने संविधान की उद्देशिका का वाचन किया तथा भारत को एक सूत्र में पिरोने और सरकार तथा नागरिकों का मार्गदर्शन करने वाले संविधान का निर्माण करने के लिए डॉ अंबेडकर के प्रति आभार व्यक्त किया।

- Sponsored Ads-

इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) सत्य प्रकाश, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) तरुण कुमार बिसई, जी मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना) आर के मूर्ति, मुख्य महाप्रबंधक (सामाग्री एवं संविदा) डॉ प्रशांत राऊत, समादेष्टा, सीआईएसएफ़ आर के सिंह, महाप्रबंधकगण, बीटीएमयू के डीजीएस रजनीश रंजन, ऑफिसर असोसिएशन के सचिव विनोद कुमार एवं सीईसी पीयूष राय, अन्य वरिष्ठ कर्मचारिगण, डीजीआर और सीआईएसएफ़ जवान उपस्थित थे।

इसके पश्चात विभागाध्यक्ष द्वारा अधिगम एवं विकास केंद्र, फायर स्टेशन तथा प्लांट एरिया में भी कर्मचारियों के समक्ष उद्देशिका का वाचन किया गया। सभी कर्मचारियों ने भारत के संविधान की उद्देशिका में दिये गए विचारधारा को बनाए रखने की प्रतिज्ञा ली। इससे पूर्व अधिगम एवं विकास केंद्र में युवा कर्मचारियों के लिए मौलिक कर्तव्यों और मौलिक अधिकारों पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसमें युवा कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

 

Share This Article