डीएनबी भारत डेस्क
बछवाड़ा प्रखंड के दियारे के चमथा पंचायत के विभिन्न गांवो में पूर्व जिला परिषद सदस्य सह वीआईपी के जिला प्रभारी जनप्रिय नेता दुलारचंद सहनी ने बुधवार को जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर जनता से मुलाकात की और आगामी चुनाव में इंडिया गठबंधन को समर्थन देने की अपील की। साथ की इलाके के लोगो ने बाढ़ से हुए परेशानी को लेकर समस्या से भी अवगत । अभियान के दौरान दुलारचन्द्र सहनी ने आम लोगो को महागठबंधन के द्वारा महिलाओं के लिए विशेष योजना की जानकारी दी ।


उन्होंने कहा कि यदि इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो ‘माई बहिन मान योजना’ शुरू की जाएगी। इस योजना के तहत हर महिला को प्रति माह 2500 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। ग्रामीण व महिलाओं से गठबंधन के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए महागठबंधन के मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को बनाने की अपील की। साथ ही उन्होंने कहा कि सत्ता में आने पर समाज के कमजोर और वंचित वर्गों को न्याय व सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी।जनसंपर्क अभियान के दौरान आम लोगो का प्यार भी उन्हें भरपूर मिला। लोगो जगह-जगह उनका भव्य स्बागत करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया।

इस दौरान उन्होंने चमथा तीन पंचायत के चमथा बांध पर निवासी वीआईपी नेता स्व मोहन सिंह निषाद उर्फ़ व्यास जी के निधन पर उनके आवास पर जाकर पीड़ित परिजनों ने मुलाकर कर स्वन्तना दिया और निधन को वीआईपी के लिए अपूर्णीय क्षति बताया । इस मौके पर प्रखंड मिडिया प्रभारी विजय कुमार सिंह निषाद,संतोष कुमार,पूर्व सरपंच दिनेश सिंह,विकास कुमार सिंह,राजकुमार सहनी,रामउदेश महतो,बालेश्वर महतो,डॉ सुनील कुमार राय आदि कार्यकर्ताओं ने लोगों को गठबंधन की नीतियों और योजनाओं की जानकारी दी।
डीएनबी भारत डेस्क