हैंडओवर की प्रक्रिया पूरी, पूजा-अर्चना के साथ नए मातृ-शिशु अस्पताल में गृह प्रवेश
डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर : सदर अस्पताल स्थित 100 बेड का वातानुकूलित मातृ-शिशु अस्पताल (एमसीएच) का भवन कई महीनों से बनकर तैयार था। अब इसे शुरू करने की कवायद पूरी हो चुकी है।
हैंडओवर की प्रक्रिया के बाद भवन परिसर में पूजा अर्चना कर विधिवत तरीके से प्रवेश किया गया। अब मरीजों के लिये इसका शुभारंभ इसी महीने से कर दिया जाएगा। लगभग-लगभग सामान को भी एमसीएच भवन में शिफ्ट कर दिया गया है, वहीं अन्य सामानों की शिफ्टिंग अब भी जारी है।
बता दें कि अगस्त माह से ही एमसीएच भवन का बिल्डिंग बनकर तैयार हो चुका था, लेकिन चार महीने से वह हैंडओवर की प्रक्रिया पूरी ना होने के कारण बंद पड़ा था। बता दें कि एमसीएच भवन में लेबर रूम, महिला वार्ड और एसएनसीयू संचालित होगी। नई बिल्डिंग पूरी तरह वातानुकूलित है, जिससे मरीजों को बेहतर माहौल और इलाज की बेहतर सुविधा मिलेगी।
इसके शुरू होने के बाद यहां हर रोज सैकड़ों महिला व शिशु रोगियों को बेहतर इलाज मिल सकेगा। यह न सिर्फ इलाज की गुणवत्ता बढ़ाएगा, बल्कि सरकारी अस्पतालों की छवि को भी सुधारेगा। आम लोगों को अब मामूली समस्याओं के लिए निजी अस्पताल की ओर भागना नहीं पड़ेगा।
वातानुकूलित वातावरण, बेहतर संसाधन और प्रशिक्षित स्टाफ के साथ यह अस्पताल जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा देने वाला साबित होगा।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट