बढ़े हुए आरक्षण के दायरे की पुनः लागू करने की मांग, राजद का धरना

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय समाहरणालय के मुख्य द्वार पर दिए गए धरना कार्यक्रम में राजद के दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए तथा सरकार के विरोध में नारेबाजी की। दरअसल राजद का आरोप है कि वर्तमान में केंद्र एवं राज्य की सरकार दमनकारी नीति अपनाकर गरीबों की हकमरी कर रही है।

- Sponsored Ads-

एक तरफ जहां लालू यादव एवं तेजस्वी यादव के द्वारा जातीय जनगणना सहित आरक्षण के मुद्दों को जोड़-शोर से उठाया गया और अल्पकालिक सरकार में भी तेजस्वी यादव ने जातीय जनगणना को सार्थक करके दिखाया तो वहीं अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा एवं अति पिछड़ों के लिए 75% तक आरक्षण की मांग भी की तथा इसे लागू करने की दिशा में भी कार्य किया। लेकिन सरकार के द्वारा न्यायालय का हवाला देकर इसे लटका दिया गया है।

वही राजद के द्वारा लगातार सड़क से सदन तक आरक्षण लागू करने की मांग की जा रही है। लेकिन सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है। राजद अपनी मांगों को लेकर तब तक प्रदर्शन करती रहेगी जब तक सरकार इसे मान नहीं लेती। वही राजद कार्यकर्ताओं ने 2025 विधानसभा चुनाव में राजद के सरकार बनाने की भी बात कही है।

Share This Article