समस्तीपुर के ताजपुर मे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का कोई प्रोग्राम नहीं – फैयाज अहमद

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर जिला राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक  जिलाध्यक्ष फैयाज अहमद की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में कार्यकर्ताओं ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के ताजपुर आगमन का फोटो लगाकर सोशल मीडिया एवं फेसबुक पर खबर वायरल किया जा रहा है जो सरासर गलत मनगढ़ है । जिलाध्यक्ष फैयाज अहमद ने बताया कि तेजस्वी यादव किसी दूसरे अन्य कार्यक्रम में पहले से ही आमंत्रित हैं।

समस्तीपुर के ताजपुर मे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का कोई प्रोग्राम नहीं - फैयाज अहमद 2उन्होंने बताया कि ताजपुर में आने का समय दिए ही नहीं है।कार्यक्रम के आयोजक द्वारा  तेजस्वी यादव  का फोटो लगाकर लोगों को भ्रमित किया जा रहा है जो उचित नहीं है।  यह जानकारी राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष फैयाज अहमद ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया है।

विदित हो कि भीड़ जुटाने के उद्देष्य से सोशल मीडिया पर तेजस्वी यादव के मुशायरा कार्येक्रम में सम्मलित होने पर  अफवाह फैलाकर लोगो को दिग-भर्मित करने का योजना आयोजकों द्वारा बनाया गया। जिसे राजद लीडरों ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसे भ्रमित बताया।

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

Share This Article