नागपंचमी के अवसर पर लगा मेला

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क 

 

नागपंचमी पर्व के मौके पर फफौत गांव में बुढ़ी गंडक नदी के तटबन्ध पर मेला का आयोजन किया गया। इस मौके पर क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के विषहरी स्थानों के भगतों ने नदी के जल में गोता लगाया और सांप के करतब दिखाए। भगतों के साथ भजन मंडली भी थी जो विषहरी स्थान से भजन कीर्तन करते हुए नदी के घाट पर पहुंचे।

- Sponsored Ads-

भगतों के इस करतब को देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ जुटी रही। वहीं मेला में दर्जनों दुकानें सजी हुई हैं। बच्चे बूढ़े और नर नारी मेला का आनंद उठा रहे हैं। मेला को लेकर पुलिस प्रशासन चौकस है। मेला क्षेत्र में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। बताते चलें कि इस वर्ष नागपंचमी का पर्व शुक्रवार को भी मनाया जाएगा।

Share This Article