डीएनबी भारत डेस्क
भगवानपुर पुलिस ने विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को किया गिरफ्तार। इस संबंध में थाना अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के भगवानपुर संजात मुख्य पथ पर भगवानपुर गांव के समीप थाना क्षेत्र के हरिचक गांव निवासी महावीर सिंह के पुत्र विजय कुमार अपने मोटरसाइकिल संख्या BRO9AN/8426 पर सवार होकर एक पीठ पर बैग मे विदेशी शराब ऑफिसर चॉइस कंपनी के 180 ml का 90 पीस लेकर अपने गाँव की तरफ जा रहा था।
- Sponsored Ads-

गुप्त सूचना पर भगवानपुर गाँव के पास मुख्य सड़क से थाना अध्यक्ष पवन कुमार ने गिरफ्तार कर थाना कांड संख्या 357/24दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही के लिए व्यवहार न्यायालय बेगूसराय भेज दिया।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट