बेगूसराय बना हॉट सीट – हिंदुत्व वादी व फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार अवधेश कुमार राय के बीच सीधे कांटे की टक्कर

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

देश का और बिहार का 40 सीटों में से बेगूसराय का एक सीट सबसे बड़ा हॉट सीट बना हुआ है । यहां 11 मई की शाम 6:00 बजे के बाद चुनाव प्रचार का शोर थम गया। यहां पर मुख्य मुकाबला देश के हिंदुत्व वादी व फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार अवधेश कुमार राय के बीच ही सीधे कांटे की टक्कर है। प्रचार प्रसार का शोर थमने के बाद मतदाता अब गोल बंद होना शुरू हो गए हैं। मतदान सोमवार 13 मई को होगा।

- Sponsored Ads-

वहीं जिले भर के पचपोनियां मतदाता चुप्पी अभी भी साधे हुए हैं ।कुछ भी साफ-साफ बोलने से परहेज कर रहे हैं!एनडीए प्रत्याशी गिरिराज सिंह जहां पीएम नरेंद्र मोदी के नाव पर सवार होकर बेगूसराय से दुबारा जीत दर्ज करना चाहते हैं।वहीं नरेंद्र मोदी के द्वारा बेगूसराय में 60 हजार करोड़ रुपए देकर विकास की बाते बता रहे हैं वहीं इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश कुमार राय एक बार बेगूसराय जिले का सेवक चुनने की अपील जिले की मतदाताओं से कर रहे हैं।

उन्होंने पूछने पर बताया कि जीतने के बाद हम यहाँ राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर जी के नाम से विश्वविद्यालय की स्थापना कराएगे साथ ही गरीबों को स्थानीय फैक्ट्री में रोजगार उपलब्ध कराएंगे, इसके अलावा जिले में कृषि प्रसंस्करण उद्योग खुलवाने की बातें कही।एनडीए प्रत्याशी गिरिराज सिंह को यहां से जीतने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से लेकर बिहार ,उत्तर प्रदेश और असम के मुख्यमंत्री आकर बोट जनता से मांगा। इसके अलावे बिहार के दोनों डिप्टी सीएम और कई मंत्रियों ने लगातार यहां पर चुनावी जनसभाएं कर मतदाताओं से एनडीए प्रत्याशी गिरिराज सिंह को जीताकर पीएम नरेंद्र मोदी को तीसरी बार बनाने की अपील किया!

जीडी कॉलेज के मैदान में बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और लोजपा आर के चिराग पासवान की प्रथम जनसभा हुई। वहीं फिर जीडी कॉलेज के मैदान में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावे बिहार के दोनों डिप्टी सीएम, पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन, लोजपा रामविलास पार्टी के सुप्रीमो चिराग पासवान, सांसद रामकृपाल यादव ,जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, भाजपा नेता अनिल शर्मा भी चुनाव प्रचार में यहां आए थे।वही चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के खोदावंदपुर में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा की जनसभा गिरिराज सिंह के पक्ष में हुई।

बछवारा विधानसभा क्षेत्र नारेपुर के मैदान में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ,बिहार सरकार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी मंत्री मंगल पांडेय, मंत्री श्रवण कुमार, मंत्री विजय कुमार चौधरी की भी चुनावी सभाएं हुई। वहीं साहेबपुर कमाल विधानसभा क्षेत्र में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की चुनाई जनसभाएं हुई।मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के बागडोग उच्च विद्यालय के मैदान में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की जनसभाएं हुए। संतोष कुमार मांझी बिहार सरकार के मंत्री ने भी गिरिराज सिंह के पक्ष में बेगूसराय आकर मतदाताओं से वोट मांगा

इतना ही नहीं 11 मई को चुनाव प्रचार प्रसार के अंतिम दिन गिरिराज सिंह के पक्ष में यहां वोट मांगने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बरौनी फर्टिलाइजर के मैदान में असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा भी बखरी शकरपुरा के मैदान में गिरिराज सिंह के पक्ष में शनिवार को आये इसके अलावा इनके पक्ष में वोट मांगने के लिए बेगूसराय भाजपा, जेडीयू के कई अन्य नेता भी आए ।

बेगूसराय महागठबंधन के प्रत्याशी अवधेश कुमार राय के पक्ष में बिहार विधानसभा प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और वीआईपी के सुप्रीमो मुकेश सहनी ने मात्र यहां चार जनसभाएं की।पहला उनकी चुनावी जनसभा पन्हांस स्थित पुलिस लाइन के मैदान में हुई। दूसरी जनसभा बछवारा स्थित नारेपुर के मैदान में और तीसरी जनसभा साहेबपुर कमाल में और चौथी जनसभा बखरी विधानसभा क्षेत्र के गढ़पुरा मैं हुई।

एनडीए प्रत्याशी गिरिराज सिंह के लिए जहां केंद्र से लेकर बिहार सरकार के कई मंत्री नेताओं ने यहाँ आकर वोट मांगा।वही महागठबंधन के लिए तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी ने अवधेश कुमार राय के लिए चुनावी जनसभा कर मतदाताओं से वोट मांगा। फिलहाल एनडीए और महागठबंधन के प्रत्याशियों के बीच ही कांटे की टक्कर दिख रही है।

डीएनबी भारत डेस्क

 

Share This Article