घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के उलाव ढाला के पास की है।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में अपराधियों ने एक बार फिर बड़ी वारदात को अंजाम दिया जहां अपराधियों ने एक बस ड्राइवर की निर्मम तरीके से हत्या कर शव को पेड़ में फंदे से लटका कर टांग दिया। इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं हत्या की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के उलाव ढाला के पास की है।
मृतक बस ड्राइवर की पहचान सिंघौल थाना क्षेत्र के उलाव वार्ड नंबर 3 के रहने वाले स्वर्गीय राजेंद्र महतो का पुत्र राम सुधीर महतो के रूप में की गई है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया है कि मंगलवार की रात को घर से किसी काम के लिए बाहर निकले थे। लेकिन वह घर वापस नहीं आया। परिजनों ने बताया है कि थोड़ी देर के बाद पता चला कि किसी ने राम सुधीर महतो की हत्या कर शव पेड़ से टांग दिया है।
उन्होंने बताया है कि किसी से कोई दुश्मनी नहीं था। लेकिन फिर भी साजिश के तहत अपराधियों ने बस ड्राइवर राम सुधीर महतो को निर्मम तरीके से हत्या कर दी। फिलहाल इस घटना की सूचना सिंघौल थाना को मिलते ही मौके पर सिंघौल थाने की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है।
और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। हत्या की खबर लगते ही गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि राम सुधीर महतो को अपराधियों ने किस वजह से हत्या की है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक राम सुधीर महतो बस ड्राइवर था। और बस चलाकर पूरे परिवार का भरण पोषण करते थे।
डीएनबी भारत डेस्क