नालंदा में आपसी वर्चस्व को लेकर की गई फायरिंग, दो लोगों को लगी गोली

DNB Bharat

गांव की बहू बेटियों से छेड़खानी व छींटाकशी करने का भी आरोप 

डीएनबी भारत डेस्क 

नालंदा जिला अंतर्गत सारे थाना क्षेत्र के मानपुर गांव में आपसी वर्चस्व और गांव की बहू बेटियों से छेड़खानी व छीटाकशी करने को लेकर दो पक्षों के बीच अहले सुबह से जमकर फायरिंग की घटना का मामला प्रकाश में आया है। फायरिंग में दोनों पक्षों से किशोर समेत दो लोगों के जख्मी होने की सूचना है। दोनों जख्मी को आनन फानन में परिजन इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल ले गये। जहां से दोनों को बेहतर इलाज के लिए विम्स रेफर कर दिया गया।

- Sponsored Ads-

वहीं घटना को लेकर एक पक्ष के ग्रामीणों का आरोप है कि धाढ़ी समाज के युवक अक्सर बहु बेटियों के साथ छींटाकशी करते हैं। बार बार समझाने पर नहीं मानता है। जबकि दूसरे पक्ष का आरोप है कि अपना वर्चस्व बनाने के लिए राह चलते लोगों पर अक्सर मारपीट कर फायरिंग की घटना को अंजाम देना उनकी नियति बन चुकी है। बुधवार की सुबह जख्मी सौरभ और विक्की यादव के बीच इसी बात को लेकर विवाद होने लगा विवाद इतना बढ़ गया कि थोड़ी देर में दोनों तरफ से जमकर फायरिंग होने लगी।

थानाध्यक्ष नदीम अख्तर ने बताया कि आपसी वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी की घटना घटी है। गोलीबारी में दो लोग जख्मी हुए हैं। पूर्व से दोनों पक्षों के बीच विवाद चला आ रहा है। जानकारी मिलने पर पुलिस गांव में कैम्प कर रही है। जख्मी का इलाज चल रहा है। आवेदन मिलने पर दोनों तरफ से कार्रवाई की जाएगी ।

नालंदा संवाददाता ऋषिकेश 

TAGGED:
Share This Article